भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को लाल निशान में हुई. दिन भर बाजार लाल निशान में रहा और आखिर में गिरावट साथ ही बंद हुआ. CarTrade IPO के शेयरों की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग फीकी रही.
सुबह बीएसई सेंसेक्स 470 अंकों की गिरावट के साथ 55,159.13 पर खुला था. गिरते हुए सेंसेक्स 616 अंक टूटकर 55,013.98 तक पहुंच गया था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300.17 अंक टूटकर 55,329.32 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186 अंकों की गिरावट के साथ 16382 खुला था. निफ्टी गिरते हुए 192 निफ्टी टूटकर 16,376.05 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 118.35 अंक टूटकर पर 16,450.50 बंद हुआ. मिडकैप औरस्मॉलकैप सूचकांक में 1.5 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई एफएमसीजी के अलावा अन्य सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी पर करीब 728 शेयरों में तेजी और 2407 शेयरों में गिरावट आई.
CarTrade की कमजोर लिस्टिंग
CarTrade IPO के शेयरों की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग फीकी रही. बीएसई पर यह 1,600 रुपये में लिस्ट हुआ जो इसके इश्यू प्राइस 1,618 रुपये के मुकाबले 1.1 फीसदी कम है. यानी यह तय भाव से भी कम पर लिस्ट हुआ. यही नहीं कारोबार के अंत में यह 1500.10 रुपये पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई पर यह 1,599.80 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि इसके आईपीओ को अच्छा रेस्पांस मिला था. 11 अगस्त को बंद होने पर यह 20.29 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था.
HUL का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के पार
हिंदुस्तान यूनिलीवर HUL का शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया जिसकी वजह से इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर (6,12,514. 31 करोड़ रुपये) गया . आज एनएसई पर HUL के शेयर ने 2630 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की. कारोबार के अंत में एचयूएल 2,606.90 रुपये पर बंद हुआ.
बुधवार को बाजार ने बनाया था रिकॉर्ड
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचे थे. गुरुवार को मोहर्रम के उपलक्ष्य में बाजार बंद था. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 281 अंकों की तेजी के साथ 56,073.31 पर खुला. सुबह 10.41 बजे के आसपास सेंसेक्स 326 अंकों की उछाल के साथ 56,118.57 तक चला गया जो सेंसेक्स का अब तक का एक रिकॉर्ड है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 162.78 अंकों की गिरावट के साथ 55,629.49 पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 77 अंकों की तेजी के साथ 16,691.95 पर खुला. सुबह 10.41 बजे के आसपास निफ्टी 87 अंकों की उछाल के साथ 16,701.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 45.75 अंक टूटकर 16,568.85 पर बंद हुआ.