Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार को फिलहाल कहीं से कोई सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है. वैश्विक बाजारों की गिरावट के बीच बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने बुधवार को रेड जोन में कारोबार की शुरुआत की. शुरुआत के चंद मिनटों के कारोबार से ही बाजार के वोलेटाइल (Volatile) रहने के संकेत दिख रहे हैं.
प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स एक समय 500 अंक से ज्यादा चढ़ा हुआ था. हालांकि सेशन शुरू होने से पहले ही सेंसेक्स रेड जोन में चला गया था. सिंगापुर में SGX Nifty से इस बात के संकेत मिल रहे थे कि बाजार की शुरुआत आज भी खराब रह सकती है. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स मामूली गिरकर रेड जोन में चला गया.
शुरुआत के चंद मिनटों के कारोबार में ही सेंसेक्स एक बार थोड़ी बढ़त में गया लेकिन फिर 50 अंक तक गिर गया. सुबह 09:25 बजे सेंसेक्स मामूली 1.99 अंक के नुकसान के साथ 56,940 अंक के पास कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी करीब 10 अंक गिरकर 17,060 अंक के पास ट्रेड कर रहा था.
इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 84.88 अंक यानी 0.15 फीसदी गिरकर 56,975.99 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 33.45 अंक (0.20 फीसदी) फिसलकर 17,069.10 अंक पर रहा था. मंगलवार को बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ था. मंगलवार को अक्षय तृतीया और ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था. घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह भी खराब साबित हुआ था.
बाजार के ऊपर बढ़ती महंगाई, ब्याज दरें बढ़ने की आशंका और महामारी की नई लहर का डर हावी है. दुनिया भर में महंगाई दशकों के हाई लेवल पर है. इसके चलते एक के बाद एक सेंट्रल बैंक्स ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. रिजर्व बैंक भी अगली बैठक में रेपो दर बढ़ाने का फैसला ले सकता है. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों से ग्लोबल ग्रोथ के प्रभावित होने का डर बढ़ गया है. इन कारणों से इन्वेस्टर्स शेयर बाजारों से पैसे निकाल रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट को देखें तो आज प्रमुख एशियाई बाजार गिरावट में हैं. हांगकांग का हैंगसेंग 1.06 फीसदी गिरा हुआ है. जापान का निक्की भी 0.11 फीसदी की गिरावट में है. हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 2.41 फीसदी की बढ़त में है. इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त में रहे थे. हालांकि कारोबार में उथल-पुथल देखने को मिला था.