
भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) हफ्ते के पहले दिन गुलजार रहे. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ने आज ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया. बीएसई सेंसेक्स आज 205 अंकों की तेजी के साथ 56,329.2 पर खुला और दोपहर 3.18 बजे के आसपास सेंसेक्स 834 अंकों की उछाल के साथ 56,958.27 पर पहुंच गया. यह सेंसेक्स का अब तक की ऊंचाई का रिकॉर्ड स्तर है. आज रुपये में भी अच्छी मजबूती रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 765.04 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 70 अंक की तेजी के साथ 16,775.85 पर खुला और और दोपहर 3.18 बजे के आसपास 245 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर 16,951.50 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 225.85 अंकों की तेजी के साथ 16,931.05 पर बंद हुआ.
आईटी के अलावा अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में रहे. मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक में 2-2 फीसदी की बढ़त देखी गई. पॉजिटिव अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से शेयर बाजार में तेजी आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई.
सेंसेक्स का हाल

रुपये में अच्छी तेजी
इक्विटी मार्केट की तरह की आज रुपये की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे की बढ़त के साथ खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 73.46 के स्तर पर खुला है. शुक्रवार को भी रुपया 53 पैसे की शानदार मजबूती के साथ 73.68 के स्तर पर बंद हुआ था.
मारुति ने दाम बढ़ाए तो उछल गए शेयर
मारुति सुजुकी ने सितंबर से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के साथ ही आज मारुति सुजुकी के शेयरों में 2.28 फीसदी का उछाल देखा गया और यह 6,756.55 रुपये तक पहुंच गए.