scorecardresearch
 

Share Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, रुपये में भी उछाल 

Share Market Today: BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ने आज ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया. बीएसई सेंसेक्स आज 205 अंकों की तेजी के साथ 56,329.2 पर खुला और दोपहर 3.18 बजे के आसपास 834 अंकों की उछाल के साथ 56,958.27 पर पहुंच गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार गुलजार (फाइल फोटो)
शेयर बाजार गुलजार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में शानदार तेजी
  • मारुति के शेयरों में उछाल

भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) हफ्ते के पहले दिन गुलजार रहे. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ने आज ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया. बीएसई सेंसेक्स आज 205 अंकों की तेजी के साथ 56,329.2 पर खुला और दोपहर 3.18 बजे के आसपास सेंसेक्स 834 अंकों की उछाल के साथ 56,958.27 पर पहुंच गया. यह सेंसेक्स का अब तक की ऊंचाई का रिकॉर्ड स्तर है. आज रुपये में भी अच्छी मजबूती रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 765.04 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 70 अंक की तेजी के साथ 16,775.85 पर खुला और और दोपहर 3.18 बजे के आसपास 245 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर 16,951.50 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 225.85 अंकों की तेजी के साथ 16,931.05 पर बंद हुआ. 

आईटी के अलावा अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में रहे. मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक में 2-2 फीसदी की बढ़त देखी गई. पॉजि​टिव अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से शेयर बाजार में तेजी आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex close

रुपये में अच्छी तेजी 

इक्विटी मार्केट की तरह की आज रुपये की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे की बढ़त के साथ खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 73.46 के स्तर पर खुला है. शुक्रवार को भी रुपया 53 पैसे की शानदार मजबूती के साथ 73.68 के स्तर पर बंद हुआ था. 

Advertisement

मारुति ने दाम बढ़ाए तो उछल गए शेयर 

मारुति सुजुकी ने सितंबर से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के साथ ही आज मारुति सुजुकी के शेयरों में 2.28 फीसदी का उछाल देखा गया और यह 6,756.55 रुपये तक पहुंच गए. 

 

Advertisement
Advertisement