scorecardresearch
 
Advertisement

Share Market में जारी बढ़त पर लगाम, द‍िग्गज कंपन‍ियां भी धड़ाम, जान‍िए क्यों

Share Market में जारी बढ़त पर लगाम, द‍िग्गज कंपन‍ियां भी धड़ाम, जान‍िए क्यों

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को लाल निशान में हुई. दिन भर बाजार लाल निशान में रहा और आख‍िर में गिरावट साथ ही बंद हुआ. करीब 30 शेयरों के सेंसेक्स में से 23 शेयर गिरावट में रहे. CarTrade IPO के शेयरों की आज शेयर बाजार में लिस्ट‍िंग फीकी रही. सुबह बीएसई सेंसेक्स 470 अंकों की गिरावट के साथ 55,159.13 पर खुला था. गिरते हुए सेंसेक्स 616 अंक टूटकर 55,013.98 तक पहुंच गया था. कारोबार के अंत में से सेंसेक्स 300.17 अंक टूटकर 55,329.32 पर बंद हुआ. बता दें कि हिंदुस्तान यूनिलीवर HUL का शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. जिसकी वजह से इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर (6,12,514. 31 करोड़ रुपये) गया. बिजनेस टुडे के मैंनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ ज़राबी से जानिए, शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह कैसा रहा.

Advertisement
Advertisement