भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) बुधवार को हरे निशान में खुला. सुबह बीएसई सेंसेक्स 109 अंकों की तेजी के साथ 56,067.06 पर खुला और सुबह 11.26 बजे के आसपास 240 अंकों की उछाल के साथ 56,198.13 पर पहुंच गया. यह सेसेंक्स का अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है. इसके पहले 18 अगस्त को सेंसेक्स कारोबार के दौरान 56118.57 तक पहुंचा था.
हालांकि बाद में बाजार सुस्त हो गया और दोपहर 2.43 बजे के बाद लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 14.77 अंक टूटकर 55,944.21 पर बंद हुआ.
दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 30 अंक की तेजी के साथ 16,654 पर खुला और बढ़ते हुए 16,699.70 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 10 अंक की मजबूती के साथ 16,634.65 पर बंद हुआ. फार्मा, रियल्टी, बैंक और ऑटो के अलावा अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. पावर, तेल एवं गैस सूचकांक में 1-1 फीसदी की तेजी आई.
केनरा बैंक में झुनझुनवाला का निवेश
देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में 1.59 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसकी वजह से आज केनरा बैंक के शेयर चढ़कर 156.70 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए. राकेश झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में 2,88,50,000 शेयर खरीदे हैं. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बैंक के शेयर आज टूट गए. कारोबार के अंत में केनरा बैंक करीब 3 फीसदी टूटकर 151.05 पर बंद हुआ.
मंगलवार को भी आई थी तेजी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स ने फिर 56 हजार का आंकड़ा पार किया. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) हरे निशान में खुले थे.
सुबह बीएसई सेंसेक्स 92 अंकों की तेजी के साथ 55,647.11 पर खुला था. इसके बाद सेंसेक्स बढ़ता रहा. दोपहर 2.33 बजे के आसपास सेंसेक्स 465 अंकों की उछाल के साथ 56,020.91 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 403.19 अंकों की उछाल के साथ 55,958.98 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 16,561.40 पर खुला था. बढ़ते हुए निफ्टी 16,561.40 के स्तर तक गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 128.15 अंक की तेजी के साथ 16,624.60 पर बंद हुआ.