scorecardresearch
 

Russia-Ukraine वार्ता से तीसरे दिन चढ़ा Share Market, Sensex 740 अंक उछला

बातचीत के नए दौर में रूस ने साफ संकेत दिया है कि वह यूक्रेन पर हमले में नरमी लाएगा. यूक्रेन की राजधानी कीव और एक अन्य बड़े शहर पर हमले नरम करने की बात से जंग जल्द समाप्त होने की उम्मीद बढ़ी है.

Advertisement
X
बाजार में तेजी बरकरार
बाजार में तेजी बरकरार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन की बातचीत से सुधरा माहौल
  • कोरोना के बढ़ते मामलों से बाजार पर दबाव

Stock Market Update: एक महीने से ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. हालांकि तुर्की में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के नए दौर में संकट में नरमी आने के संकेत मिले हैं. इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों को राहत मिली है और इन्वेस्टर्स की घबराहट कम हुई है. बुधवार के कारोबार में घरेलू बाजार पर भी इसका असर दिखा और BSE Sensex 740 अंक से ज्यादा उछल गया.

सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में ही 400 अंक से ज्यादा मजबूत बना हुआ था. कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 400 अंक से हल्का नीचे चढ़कर खुला. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी आज बढ़त में कारोबार शुरू होने के संकेत दे रहा था. हालांकि शुरुआत के चंद मिनटों के कारोबार में बाजार की तेजी कुछ गायब होती दिखी. सुबह के 09:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 265 अंक चढ़कर 58,200 अंक से कुछ ऊपर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 17,400 अंक से थोड़ा नीचे बना हुआ था.

बाद में कारोबार के दौरान बाजार लगातार ऊपर चढ़ा. शाम में जब कारोबार बंद हुआ, तब सेंसेक्स 740.34 अंक (1.28 फीसदी) मजबूत होकर 58,683.99 अंक पर रहा. इसी तरह एनएसई निफ्टी 172.95 अंक (1 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,498.25 अंक पर बंद हुआ. यह घरेलू बाजार की लगातार तीसरे दिन की तेजी है. आज के कारोबार में सेंसेक्स की 30 में 21 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे.

Advertisement

बातचीत के नए दौर में रूस ने साफ संकेत दिया है कि वह यूक्रेन पर हमले में नरमी लाएगा. यूक्रेन की राजधानी कीव और एक अन्य बढ़े शहर पर हमले नरम करने की बात से जंग जल्द समाप्त होने की उम्मीद बढ़ी है. हालांकि अमेरिका और उसे सहयोगी देशों को रूस की बात पर यकीन नहीं है. बातचीत में प्रगति ने इन्वेस्टर्स की धारणा में सुधार लाया है. दूसरी ओर चीन समेत दुनिया के कुछ हिस्सों में महामारी की नई लहर की बढ़ी आशंका का बाजार पर दबाव भी है. चीन के फाइनेंशियल कैपिटल शंघाई में अथॉरिटी ने नौ दिनों के लिए टू-स्टेज लॉकडाउन लगा दिया है. इसके तहत सभी कंपनियों को मैन्यूफैक्चरिंग सस्पेंड करने या रिमोटली काम करने को कहा है.

एशियाई बाजारों को देखें तो एक जापान को छोड़ लगभग सारे प्रमुख बाजार बढ़त में रहे. जापान की करेंसी येन के टूटने के चलते निक्की आज 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर हांगकांग का हैंगसेंग 1.15 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.29 फीसदी चढ़ा हुआ रहा. कल अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.97 फीसदी चढ़ा था, जबकि नास्डैक 1.84 फीसदी की तेजी में रहा था.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. कल सेंसेक्स 350 अंक की बढ़त के साथ 57,943 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 103 अंक चढ़कर 17,325 अंक पर बंद हुआ था. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी बाजार फायदे में रहा था. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 0.40 फीसदी मजबूत हुए थे. बाजार में आज भी यही क्रम बने रहने की उम्मीद थी.

 

Advertisement
Advertisement