scorecardresearch
 

साल-2022 का पहला कारोबारी दिन आज, इन 3 फैक्टर से बाजार की दिशा होगी तय

Monday Stock Market Updates: शेयर बाजार के लिए साल 2022 का पहला कारोबार दिन 3 जनवरी रहेगा. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है. लेकिन कुछ पहलू ऐसे हैं, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान भी लगाया जा रहा है. 

Advertisement
X
भारतीय शेयर बाजार की चाल को लेकर अनुमान
भारतीय शेयर बाजार की चाल को लेकर अनुमान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Omicron के बढ़ते मामले चिंता का विषय
  • वाहन बिक्री के आंकड़ों पर रिएक्ट करेगा शेयर बाजार

शेयर बाजार के लिए साल-2022 का पहला कारोबार दिन 3 जनवरी रहेगा. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है. लेकिन कुछ पहलू ऐसे हैं, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान भी लगाया जा रहा है. 

दरअसल, शेयर बाजार के लिए सोमवार को मुख्यतौर पर ये तीन फैक्टर काम कर सकते हैं. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों, खासकर Omicron का असर बाजार पर सकता है. क्योंकि कई राज्यों में पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके अलावा वाहन बिक्री के आंकड़ों का भी असर दिखेगा. साथ ही अंतरराष्ट्रीय रूख से बाजार की दिशा तय होगी. बीता साल 2021 भारतीय शेयर बाजारों के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है.

साल-2021 बेहतरीन रहा 

इससे पहले साल 2021 के आखिरी हफ्ते में बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. जिससे सेंसेक्स की टॉप- 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते हफ्ते 1,11,012.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HDFC बैंक रहे. सप्ताह के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन नीचे आया.

Advertisement

TCS का मार्केट कैप 24,635.68 करोड़ रुपये के उछाल से 13,82,280.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC बैंक की बाजार हैसियत 22,554.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,164.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. HUL का बाजार मूल्यांकन 14,391.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,54,444.80 करोड़ रुपये पर और इंफोसिस का 10,934.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,94,714.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

केवल नुकसान में RIL 

इसी तरह एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,641.77 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,68,480.66 करोड़ रुपये पर और विप्रो का 9,164.13 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 3,92,021.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 8,902.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,13,973.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 7,575.11 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,21,121.74 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन भी 3,212.86 करोड़ रुपये बढ़कर 4,10,933.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 2,772.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 16,01,382.07 करोड़ रुपये रह गया. 

 

Advertisement
Advertisement