scorecardresearch
 

Stock Market Selloff: मल्टीबैगर शेयरों का बुरा हाल... RVNL से लेकर मझगांव डॉक तक के स्टॉक्स धड़ाम!

Multibagger PSU Stock Crash : सोमवार को शेयर बाजार में जो भगदड़ मची, उसमें तमाम कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए. इस दौरान ऐसे पीएसयू शेयर भी भरभराकर टूटे, जो कम समय में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं.

Advertisement
X
अमेरिका-जापान और भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में गिरावट
अमेरिका-जापान और भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में ऐसी सुनामी आई कि कई बड़ी कंपनियों के शेयर बह गए. इस बीच ऐसे शेयरों पर भी बुरा असर दिखा, जो अभी तक अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले साबित हो रहे थे. ऐसे ही कुछ पीएसयू मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) की बात करें, तो आरवीएनएल (RVNL) से लेकर मझगांव डॉक (Mazagaon Dock) तक के शेयरों में 8 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 स्टॉक्स के बारे में...

RVNL Share
रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल का शेयर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में आई सुनामी की चपेट में ऐसा आया कि 8 फीसदी तक टूट गया. सुबह 9.15 बजे पर ये 559.80 रुपये पर ओपन हुआ था और कुछ ही देर में ये 544.35 रुपये के दिन के निचले स्तर तक टूट गया. Railway से जुड़ा ये स्टॉक कम ही समय में अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल है और इसने बीते पांच साल में अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ 2,034.62 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख लगाने वालों की रकम इस अवधि में 21 लाख रुपये से ज्यादा हो गई.  

मझगांव डॉक

Mazagon Dock Share
अमेरिका से आ रही खबरों के असर से बुरी तरह टूटे भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के दौरान डिफेंस सेक्टर का मझगांव डॉक शेयर भी खुलने के साथ ही धराशायी हो गया. 95980 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी का शेयर 4840.95 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में अपने पिछले बंद की तुलना में करीब 7 फीसदी की गिरावट लेते हुए 4732 रुपये के लेवल पर आ गया. इस Defence Stock ने भी बीते पांच साल में निवेशकों को छप्पड़फाड़ 2779.23 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 

Advertisement

NBCC India Share
मल्टीबैगर PSU शेयरों की लिस्ट में एक और नाम शामिल है, जी हां एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड का शेयर (NBCC India Share) भी सोमवार को भरभराकर टूटा. 173.80 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद इस स्टॉक ने 166.66 रुपये का दिन का निचला स्तर छुआ. कारोबार के दौरान ये 7 फीसदी तक फिसला. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी घटकर 29720 करोड़ रुपये रह गया. इस स्टॉक से मिले रिटर्न पर गौर करें, तो ये भी अपने निवेशकों को मालामाल करने वाला साबित हुआ है. NBCC Stock ने पांच साल में 391 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

आईआरएफसी

IRFC Share
इंडियन रेलवे से जुड़ा ये शेयर भी सोमवार को बाजार की सुनामी में लगातार गोते लगाता हुआ नजर आया. अपने पिछले बंद के मुकाबले भारी गिरावट लेकर IRFC Share 180.03 रुपये पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में ये 178 रुपये के लेवल तक टूट गया था. खबर लिखे जाने तक ये रेलवे स्टॉक 5.61 फीसदी फिसलकर 181 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बीते पांच साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इस स्टॉक ने अपने 631 फीसदी का जोरदार रिटर्न देते हुए निवेशकों की रकम को सात गुना कर दिया है. यानी पांच साल में 1 लाख रुपये लगाने वालों की रकम 7 लाख हो गई है. 

Advertisement

Cochin Shipyard Share
पांचवां शेयर है कोचीन शिपयार्ड कंपनी का स्टॉक, जिसमें सोमवार को शेयर मार्केट ओपन होने के घंटेभर बाद ही लोअर सर्किट लग गया. ये 5 फीसदी की गिरावट के साथ 2411 रुपये के लेवल पर आ गया. इससे पहले बाजार खुलने पर कोचीन शिपयार्ड का शेयर (Cochin Shipyard Stock) 2430 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था. ये शेयर भी महज पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरा है और इस अवधि में निवेशकों को 1270.67 फीसदी का जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement