scorecardresearch
 

2000 के नोट को लेकर खबर, जानिए कितने बैंक में आए वापस और कितने गायब, अब भी बदलने की छूट

अगर किसी के पास 2 हजार रुपये के नोट हैं तो वो उन्हें आसानी से देशभर के 19 RBI कार्यालयों में जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं. ये अभी भी लीगल टेंडर हैं.

Advertisement
X
Rs 2000 notes
Rs 2000 notes

भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2023 में 2 हजार रुपये के नोटों को इस्तेमाल बंद करने का ऐलान किया था. 19 मई, 2023 को RBI ने घोषणा की थी कि 30 सितंबर 2023 तक लोग इन्हें अपने बैंक से बदलवा सकते हैं. इसके बाद इन नोटों को बैंक से बदलने की मंजूरी 7 अक्तूबर 2023 को खत्म हो गई थी. हालांकि ये अभी भी लीगल टेंडर हैं और अगर कोई इन्हें स्वीकार करता है तो वो इन्हें लेकर RBI से बदलवा सकता है. 

लेकिन फिर भी इस मियाद के करीब 7 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक 2 हजार के सभी नोट RBI के पास वापस नहीं आए हैं. RBI के डेटा के मुताबिक 2 हजार रुपये के 97.76 परसेंट नोट ही बैंकिंग सिस्टम में वापस आ पाए हैं. अब भी 7,961 करोड़ रुपये वैल्यू के नोट पब्लिक के पास हैं, जबकि 19 मई 2023 को बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2 हजार रुपये के नोट चलन में थे.

क्या अब भी बदल सकते हैं 2 हजार के नोट? 

अगर किसी के पास 2 हजार रुपये के नोट हैं तो वो उन्हें आसानी से देशभर के 19 RBI कार्यालयों में जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं. इसके अतिरिक्त, देशभर में लोग अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए किसी भी डाकघर से किसी भी आरबीआई जारी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2,000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं. बैंक नोट जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं. 

Advertisement

2,000 रुपये के नोट की टाइमलाइन
2,000 रुपये के बैंक नोट नवंबर 2016 में 1 हजार रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों के डीमोनेटाइजेशन के बाद पेश किए गए थे. इस कदम का मकसद उस समय करेंसी की डिमांड को पूरा करना था. हालांकि, दूसरे मूल्यवर्ग में पर्याप्त मात्रा में बैंक नोट उपलब्ध होने के बाद 2018-19 में 2 हजार रुपये के बैंक नोटों की प्रिंटिंग बंद कर दी गई थी. 2 हजार मूल्यवर्ग के करीब 89 फीसदी बैंक नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement