scorecardresearch
 

बस कुछ घंटे का इंतजार... आज RBI दे सकता है बड़ा तोहफा, फिर इतनी घट जाएगी EMI

भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च रिपोर्ट (SBI Report) में कहा गया है कि RBI रेपो रेट में 0.50 फीसदी या 50 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई कर्ज के सर्किल को फिर से तेज करना और मौजूदा आर्थिक अनिश्चितताओं के असर को कम करना चाहता है.

Advertisement
X
रेपो रेट
रेपो रेट

कुछ ही देर में भारतीय रिजर्व बैंक आज अपने मौद्रिक नीति समिति बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देगा. RBI के गवर्नर संजय मल्‍होत्रा आज 10 बजे रेपो रेट में बदलाव का ऐलान कर सकते हैं. ज्‍यादा संभावना जताई जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इस बार कटौती कर सकता है. यह कटौती 25 से 50 बेसिस पॉइंट हो सकती है. 

भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च रिपोर्ट (SBI Report) में कहा गया है कि RBI रेपो रेट में 0.50 फीसदी या 50 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई कर्ज के सर्किल को फिर से तेज करना और मौजूदा आर्थिक अनिश्चितताओं के असर को कम करना चाहता है. इस कारण कटौती 50 बेसिस पॉइंट की हो सकती है.  

होम लोन पर कितना घट जाएगा ब्‍याज 
अगर RBI रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करता है तो रेपो रेट घटकर 5.75 फीसदी हो जाएगा, जबकि 50 बेसिस पॉइंट की कटौती होने पर यह रेट 5.50 फीसदी पर आ जाएगा. अभी रेपो रेट 6 फीसदी पर है. 

उदाहरण- अगर आपका बैंक होम लोन पर 9 फीसदी का ब्‍याज वसूलता है तो 25 बेसिस पॉइंट की कटौती होने पर यह घटकर 8.75 फीसदी और 50 बेसिस पॉइंट की कटौती होने पर यह 8.50 फीसदी रह जाएगा. यानी आपको मंथली EMI कम जमा करनी होगी. 

Advertisement

50 लाख के लोन पर कितनी घटेगी EMI
मान लीजिए आपने किसी बैंक से 50 लाख का होम लोन 30 सालों के लिए लिया है और इसके बदले आप 9% का ब्‍याज दे रहे हैं तो आपकी मंथली EMI 40,231 रुपये होगी. वहीं RBI के रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती होने के बाद यह ईएमआई घटकर 38,446 रुपये हो जाएगी. यानी मंथली ईएमआई में 2000 रुपये की कटौती हो सकती है. हालांकि शर्त है कि RBI के रेपो रेट घटाने के बाद आपका बैंक भी लोन ब्‍याज दर में कटौती करे. इसी तरह, ऑटो लोन और अन्‍य लोन पर भी असर पड़ सकता है. 

20 लाख के लोन पर कितनी कम होगी ईएमआई
अगर आपने 20 लाख का लोन 20 साल के लिए लिया है और रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट घटने के बाद आपका बैंक भी लोन के ब्‍याज में कटौती करता है तो आपकी ईएमआई घट जाएगी. मान लीजिए 20 लाख का लोन 20 साल के लिए 9 फीसदी ब्‍याज पर लिया था, तो मंथली ईएमआई ₹17,995 होगी. अब 50 बेसिस पॉइंट लोन के ब्‍याज में कटौती के बाद आपके लोन की ईएमआई ₹17,356 हो जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement