scorecardresearch
 

लगातार चौथे दिन बढ़े तेल के दाम, चार दिन में डीजल 1 रुपया महंगा

दिल्ली में पेट्रोल जहां 28 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. ​पांच राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के दौरान करीब दो महीने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त नहीं की गई थी. 

Advertisement
X
आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीजल के दाम में आज 31 पैसे की बढ़त
  • चार दिन में ही एक रुपये लीटर बढ़ा

विधानसभा चुनावों के खत्म होते ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त का जो सिलसिला शुरू किया है, वह शुक्रवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा. आज दिल्ली में पेट्रोल जहां 28 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इन चार दिनों में ही डीजल एक रुपये लीटर महंगा हो गया. 

गौरतलब है कि ​पांच राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के दौरान करीब दो महीने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त नहीं की गई थी. 

ये हैं प्रमुख शहरों के रेट 

शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 97.61 रुपये और डीजल 88.82 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 84.57 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 93.15 रुपये और डीजल 86.65 रुपये लीटर हो गया. 

5.5 रुपये तक बढ़ सकता है पेट्रोल! 

क्रेडिट सुईस की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि तेल कंपनियों ने अगर मार्जिन को दुरुस्त करने यानी अपने घाटे को दूर करने का प्रयास किया तो पेट्रोल के दाम में 5.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 3 रुपये लीटर तक की बढ़त हो सकती है. 

Advertisement

क्रेडिट सुईस की हाल में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की की बढ़ती कीमत की वजह से अब कंपनियां अपना मार्केटिंग मार्जिन सुधारने पर जोर देंगी.

कच्चे तेल में नरमी 

कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार  में कल नरमी ही रही. अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर की कमी के साथ 68.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.26 डॉलर की कमी के साथ 64.80 डॉलर प्रति बैरल तक घट गया था. हालांकि भारतीय बॉस्केट में जो कच्चा तेल आता है उसका रेट करीब 25 दिन पीछे का होता है. 


 

Advertisement
Advertisement