Today Petrol and Diesel Rate Updates: तेल कंपनियों ने मंगलवार के बाद बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. ऐसे में देश में तेल की कीमतें आज भी स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की थी लेकिन डीजल की कीमतों में मामूली कमी की थी.
एक मई से अब तक पेट्रोल 10 रुपये महंगा हो गया है. दिल्ली में 1 मई को पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये प्रति लीटर थी जो बढ़कर अब 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. पिछले 74 दिनों में पेट्रोल 10.79 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है. वहीं, दिल्ली में डीजल की कीमतों में भी पिछले दो महीनों में 8.99 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. 01 मई को राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर था जो बढ़कर अब 89.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है.
जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है...
| शहर | पेट्रोल | डीजल |
| दिल्ली | 101.19 | 89.72 |
| मुंबई | 107.20 | 97.29 |
| चेन्नई | 101.92 | 94.24 |
| कोलकाता | 101.35 | 92.81 |
| बेंगलुरु | 104.58 | 95.09 |
| भोपाल | 109.53 | 98.50 |
| चंडीगढ़ | 97.37 | 89.35 |
| रांची | 96.18 | 94.68 |
| लखनऊ | 98.29 | 90.11 |
| पटना | 103.52 | 95.30 |
क्या थे मंगलवार को रेट?
सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, वहीं डीजल की कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. करीब तीन महीने बाद डीजल सस्ता हुआ. हालांकि, मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहे, जिसके कारण दिल्ली के बाजार में पेट्रोल (Petrol) 101.19 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल (Diesel) 89.72 रुपये प्रति लीटर पर रहा.
बीजेपी को घेरेगी टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान ईंधन की कीमतों में वृद्धि, कोविड-19 से कथित तौर पर सही से नहीं निपट पाने और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरने की संभावना है.
संसद का सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, 'हम पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, कोविड-19 से सही से नहीं निपटने, कृषि कानूनों और संघीय ढांचे को कमजोर करने के प्रयासों का मुद्दा उठाएंगे. केंद्र की कई जनविरोधी नीतियों का खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. हम उन मुद्दों को उठाएंगे.' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में 22 और राज्यसभा में 11 सदस्य हैं.
हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP