scorecardresearch
 

Paytm के शेयर की ऊंची-नीची चाल, 3 दिन में लिया 40% का यू-टर्न!

Paytm के शेयर की चाल ऊंट जैसी काफी ऊंची-नीची बनी हुई है. देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने के बावजूद पेटीएम का शेयर बीते दशक में सबसे खराब लिस्ट हुआ. अब सोमवार से लेकर बुधवार के बीच में इसके शेयर भाव में 40% से ज्यादा का उतार-चढ़ाव देखा गया है.

Advertisement
X
Paytm के शेयर ने 3 दिन में लिया 40% का यू-टर्न
Paytm के शेयर ने 3 दिन में लिया 40% का यू-टर्न
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1,790 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा भाव
  • छू चुका है 1,271 रुपये का निचला स्तर
  • कंपनी जल्द रिलीज कर सकती है रिजल्ट

Paytm के शेयर की चाल ऊंट जैसी काफी ऊंची-नीची बनी हुई है. देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने के बावजूद पेटीएम का शेयर बीते दशक में सबसे खराब लिस्ट हुआ. अब सोमवार से लेकर बुधवार के बीच में इसके शेयर भाव में 40% से ज्यादा का उतार-चढ़ाव देखा गया है.

खराब लिस्टिंग के बाद और गिरा शेयर
Paytm का शेयर पिछले हफ्ते शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. Paytm IPO के लिए इसके शेयर का मूल्य 2,150 रुपये रखा गया, लेकिन ये लिस्टिंग वाले दिन 1,955 रुपये पर खुला और शाम होते-होते कारोबार समाप्ति के वक्त आईपीओ मूल्य के मुकाबले करीब 27% टूटकर 1,564 रुपये पर बंद हुआ.

इसके बाद भी Paytm के शेयर में गिरावट बनी रही और नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार को शेयर बाजार में ये अपने रिकॉर्ड निचले स्तर 1,271 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि मंगलवार से Paytm Share में सुधार दिखने लगा है.

40% से ज्यादा का यू-टर्न
अगर Paytm के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव को देखें तो इसकी चाल काफी ऊंची-नीची रही है. इस हफ्ते के 3 कारोबारी दिन में इसके भाव का उलट-फेर 40% से अधिक रहा है. सोमवार को ये 1,271 रुपये के निचले स्तर पर चला गया तो बुधवार को बीएसई पर दिन में कारोबार के दौरान इसने 1,790 रुपये के उच्च स्तर को छुआ. इसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

Paytm के शेयर का भाव
बुधवार को Paytm ब्रांड नाम से कारोबार करने वाली कंपनी One97 Communication का शेयर बीएसई पर 17.27% चढ़कर 1753.15 रुपये पर बंद हुआ. जबकि मंगलवार को ये 1,494.95 रुपये पर बंद हुआ था. 

जल्द ही Paytm अपना तिमाही और छमाही परिणाम घोषित कर सकती है. कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 27 नवंबर को होनी है जिसमें 30 सितंबर को समाप्त तिमाही और छमाही के परिणामों पर मुहर लगाई जाएगी. परिणाम सही रहने पर कंपनी के शेयर में तब संभवतया और तेजी दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement