scorecardresearch
 

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले से दहशत में पर्यटक, सरकार ने एयरलाइंस से कहा- किराया ज्यादा मत लेना!

Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस बीच एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइंस के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement
X
श्रीनगर रूट पर अतिरिक्त उड़ानें भी चलाई जाएंगी
श्रीनगर रूट पर अतिरिक्त उड़ानें भी चलाई जाएंगी

मंगलवार को श्रीनगर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) ने पूरे देश को हिला दिया है. इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर आतंकियों ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर टूरिस्ट थे. हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. इस भीषण हमले के मद्देनजर नागर विमानन मंत्रालय ने यात्रियों की हरसंभव मदद करने की प्रतिबद्धता जताई है और एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर रूट पर हवाई किराये (Air Fare On Srinagar Rout) में कोई बढ़ोतरी न की जाए. 

'ताकि यात्रियों पर न बढ़े बोझ...'
एविएशन मिनिस्ट्री (Aviation Ministry) की ओर से ये भी कहा गया है कि एयरलाइंस श्रीनगर के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी संचालित करेंगी. बुधवार को मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एयरलाइनों को नियमित किराया स्तर बनाए रखने का निर्देश दिए गए हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस कठिन समय में यात्रियों को परेशानी न हो और उनपर बोझ न पड़े.  

श्रीनगर रूट पर अतिरिक्त उड़ानें  
मंत्रालय के निर्देश के बाद एअर इंडिया (Air India) और इंडिगो (Indigo) बुधवार को श्रीनगर से दिल्ला (Srenagar To Delhi) और श्रीनगर से मुंबई (Srinagar-Mumbai) के लिए चार अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करेंगी. एयरलाइनों ने टिकट रिशेड्यूलिंग और कैंसलेशन फीस को भी माफ कर दिया है. एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइंस के साथ बैठक कर श्रीनगर रूट पर हवाई किराये में वृद्धि न किए जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. 

Advertisement

26 मृतकों में 2 विदेशी भी शामिल
गौरतलब है कि मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से फेमस दक्षिण कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है और यही पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में 2 विदेशी भी शामिल हैं, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि ये टेरर अटैक 2019 में अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू और कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है. 

TRF ने ली है हमले की जिम्मेदारी
Pahalgam Terror Attack की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. ये हमला मंगलवार को दोपहर बैसरन घास के मैदान में हुआ था.यहां पर सिर्फ पैदल या घोड़े के जरिए ही पहुंच सकते हैं. ताजा अपडेट की बात करें, तो सूत्रों के मुताबिक हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है. हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं. इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार AK-47 से फायरिंग की थी और हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement