पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात डेढ़ बजे पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (Indian Air Strike) की. इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) का नाम दिया गया है. पाकिस्तान और POK में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के जवाबी हमलों के बाद 5 हवाई अड्डों पर उड़ान परिचालन निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा कई हवाई अड्डों पर उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानें अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं.
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कई एयरपोर्ट बंद
Pakistan और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई भारतीय एयर स्ट्राइक (Indian Air Strikes) के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में हवाई अड्डों को अगले आदेश तक बंद किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
एयरपोर्ट्स से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि इन हवाई अड्डों के माध्यम से सभी प्रस्थान, आगमन के साथ ही कनेक्टिंग उड़ानें भी प्रभावित हो सकती हैं. नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उड़ान परिचालन भी बाधित हो गया है और यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी एयरलाइंस की स्थिति जांच लेने की सलाह दी गई है. यात्रियों से कहा गया है कि वे एयरलाइनों से अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करें और उसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
Passenger Advisory issued at 07:11 Hrs#DelhiAirport #PassengerAdvisory pic.twitter.com/cgGq2eYqfJ
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 7, 2025
भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर भी असर
Air India ने आज दोपहर 12 बजे तक 9 शहरों के लिए आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है. इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट रूट की फ्लाइट्स शामिल हैं. अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे से कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं होगी, क्योंकि हवाई अड्डा बंद है.
पाकिस्तान में भारत के हमलों का असर अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के परिचालन पर भी पड़ रहा है और कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं.
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) May 6, 2025
In view of the prevailing situation, Air India has cancelled all its flights to and from the following stations – Jammu, Srinagar, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot – till 12 noon on 7 May, pending further updates from authorities.…
गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को हुए Pahalgam Terror Attack के जवाब में भारत ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीनों सेनाओं के जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी, जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया. पाकिस्तान भले ही गीदड़भभकी देता रहा हो, लेकिन भारत ने ये एयरस्ट्राइक कर अपना दम दिखा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है.
भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ''इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था." वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को 'कायराना' बताया है.