scorecardresearch
 

Nifty ने रचा इतिहास... पहली बार 25000 के पार, ये 10 शेयर बने रॉकेट

Stock Market Zooms : अगस्त महीने के पहले दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty 50) तूफानी तेजी के साथ कारोबार शुरू करते हुए पहली बार 25,000 का लेवल पार कर लिया, जबकि Sensex भी नए हाई पर पहुंचा.

Advertisement
X
शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत के बीच सेंसेक्स-निफ्टी नए हाई लेवल पर पहुंचे
शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत के बीच सेंसेक्स-निफ्टी नए हाई लेवल पर पहुंचे

आज से अगस्त का महीना शुरू हो गया है और महीने के पहले दिन शेयर बाजार (Stock Market) जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) ने फिर से नया हाई लेवल छुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty-50) इतिहास रचते हुए पहली बार 25,000 के आंकड़े के पार निकल गया. बाजार में इस तेजी के बीच मारुति सुजूकी, हिंडाल्को और कोल इंडिया समेत 10 शेयर तूफानी रफ्तार से भागते हुए नजर आए. 

नए शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स 
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत शानदार तरीके से हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,741 की तुलना में 236 अंक की बढ़त के साथ 81,977 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में ये 379.88 अंक की जोरदार उछाल के साथ 82,121.22 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. 

Nifty ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी रॉकेट की रफ्तार से भागता नजर आ रहा है. सुबह 9.15 बजे पर निफ्टी अपने पिछले बंद 24951.15 के लेवल से चढ़कर 25,030.95 के लेवल पर ओपन हुआ. शेयर बाजार के इतिहास में ये पहली बार है, जबकि Nifty-50 ने 25,000 का आंकड़ा पार किया है.  

1844 शेयर तेजी के साथ खुले 
स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही 1844 शेयरों ने जबर्दस्त तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार शुरू किया, तो वहीं 551 शेयर ऐसे थे जो गिरावट के साथ ओपन हुए. इसके अलावा 134 शेयरों की स्थिति में कोई चेंज देखने को नहीं मिला. निफ्टी पर Maruti Suzuki, Hindalco, JSW Steel, Coal India और ONGC सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में शामिल थे. तो वहीं दूसरी ओर Hero MotoCorp, UltraTech Cement, Infosys, Sun Pharma और Asian Paints के शेयर लाल निशान पर खुले.

Advertisement

ये 10 शेयर सबसे ज्यादा भागे
गुरुवार को मार्केट ओपन होने के साथ सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों का जिक्र करें, तो Maruti Share (3.26%), PowerGrid Share (2.40%), JSW Steel Share (2%) और Tata Steel Share 1.50% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में शामिल Oil India Share 5.29%, NAM-Inadi 3.53%, Mahindra Finance 2.33% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.

वहीं बात करें स्मालकैप कंपनियों की, तो इनमें शामिल FSL Share 11.27%, IFBIndia Share 7.90% और SIS Share 6.86% चढ़कर बाजार में धमाल मचा रहा था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement