scorecardresearch
 

Crorepati Stock: 4 साल में 1 लाख का रिटर्न... एक से 1970 रुपये पर पहुंचा भाव, 10 हजार लगाने वाले भी बने करोड़पति!

एक साल पहले यह स्‍टॉक 221 रुपये के भाव पर था, जो अब 1911 रुपये पर पहुंच चुका है. ऐसे में इस स्टॉक ने इस अवधि के दौरान 668.48% का रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
Multibagger Stocks
Multibagger Stocks

एक कंपनी के शेयर ने ऐसा रिटर्न दिया, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस स्‍टॉक ने सिर्फ 4 साल में ही 1,20,000% का रिटर्न द‍िया है. यानी कि 4 साल पहले इसमें निवेश करने वाले निवेशक मालामाल हो चुके होंगे. केवल 3 महीने में ही इसने 291.34% का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक इसके शेयरों में 350 प्रतिशत की तेजी आई है. 

एक साल पहले यह स्‍टॉक 221 रुपये के भाव पर था, जो अब 1911 रुपये पर पहुंच चुका है. ऐसे में इस स्टॉक ने इस अवधि के दौरान 668.48% का रिटर्न दिया है. यह कंपनी Waaree Renewable Technologies Ltd है. वारी रिन्यूएबल टेक्‍नोलॉजी के शेयर शुक्रवार को 1.37% टूट गए. इस स्टॉक के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 3,037.75 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 215.20 रुपये प्रति शेयर है. 

कभी 1 रुपये का था शेयर 
चार साल पहले 10 जुलाई 2020 को इस कंपनी के शेयर 1.64 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जहां से यह शेयर 1911 रुपये पर पहुंचा है. इस अवधि के दौरान इस स्‍टॉक ने 1,20,000 प्रतिशत का मुनाफा कराया है. यानी अगर किसी ने इस शेयर में 4 साल पहले सिर्फ 10 हजार रुपये लगाए होते तो आज उसके पास 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा होता. 

Advertisement

पांच साल में इतना रिटर्न 
12 जुलाई 2019 को इस कंपनी के शेयर 3 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 2000 के करीब पहुंच चुका है. इस अवधि में इस शेयर ने 64,681.36% का रिटर्न दिया है. वहीं करीब 12 साल के दौरान इस शेयर ने निवेशकों को 67,667.73% का रिटर्न पेश किया है. 

क्‍या करती है कंपनी? 
वारी रिन्यूएबल टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का सौर उत्पादन स्थल महाराष्ट्र राज्य में स्थित है. यह नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के माध्यम से बिजली उत्पादन में काम करती है और परामर्श सेवा भी प्रदान करती है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement