scorecardresearch
 

600 फीसदी उछला इस बेवरेज कंपनी का शेयर, निवेशकों के लिए बना मल्टीबैगर स्टॉक

इस बेवरेजेज कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में ये स्टॉक 100 फीसदी से अधिक उछला है. शुक्रवार को भी ये हरे निशान में बंद हुआ और ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे भी इसमें तेजी देखने को मिल सकती है.

Advertisement
X
इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न.
इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न.

वरुण बेवरेजेज के शेयरों (Varun Beverages Share) ने अपने स्टॉक होल्डर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. लार्ज-कैप के इस स्टॉक ने पिछले दो वर्षों में 195 प्रतिशत से अधिक और पिछले पांच वर्षों में 600 प्रतिशत से अधिक रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. पिछले एक साल में वरुण बेवरेजेज के स्टॉक में 100 फीसदी से अधिक का उछाल आया है. 17 मार्च, 2023 को बीएसई पर वरुण बेवरेजेज के शेयर 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 1,322.85 पर बंद हुए. इस स्टॉक ने 12 दिसंबर 2022 को अपने 52 वीक के हाई लेवल 1,432.05 रुपये को हिट किया था. वहीं, 17 मार्च 2022 को ये 52 वीक का लो लेवल 610.34 रुपये पर पहुंचा था.

इतने रुपये तक जा सकता है स्टॉक

वरुण बेवरेजेज का मल्टीबैगर स्टॉक अपने 52 वीक के लो लेवल से लगभग 115 फीसदी रिकवर हो चुका है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि कंपनी अपनी आगे भी कमाई की गति को बनाए रखेगी. गर्मी के सीजन में कंपनी के प्रोडक्ट्स की डिमांड में उछाल आने की संभावना है. ब्रोकरेज ने 1,620 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ इस स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है.

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने 2023 और 2024 EPS अनुमानों में 8-10 प्रतिशत की वृद्धि की है और स्टॉक के लिए अपने फेयर वैल्यू में बदलाव कर इसे 1,200 रुपये से 1,500 रुपये कर दिया है. कोटक इंस्टीट्यूशनल ने भी इस स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी 1,500 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है. 

Advertisement

दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार

कंपनी ने उम्मीद से बेहतर दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे. सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेट मुनाफा 150 फीसदी बढ़कर 81.52 रुपये दर्ज किया था. वहीं, पिछले साल की तिमाही में ये आंकड़ा 32.59 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 1,764.94 करोड़ रुपये से 2,257.20 करोड़ रुपये हो गया था.

वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले पांच दिनों में 1.91 फीसदी टूटे हैं. हालांकि, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 1.17 फीसदी चढ़ा है. वहीं, छह महीने में इस स्टॉक में 22.36 फीसदी का तेजी आई है और एक साल में ये 100 फीसदी से अधिक उछला है. पिछले पांच साल में ये स्टॉक 641.88 फीसदी उछला है. 23 मार्च 2018 को ये 178.31 रुपये पर था, अब ये 1300 रुपये के आंकड़े के पार निकल चुका है.

क्या बनाती और बेचती है कंपनी?

Varun Beverages के पास बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है. वरुण बेवरेजेज पेप्सीको के प्रोडक्ट्स जैसे कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक, कार्बोनेटेड जूस-बेस्ड बेवरेजेज, जूस-बेस्ड बेवरेजेज, एनर्जी ड्रिंक, स्पोर्ट्स ड्रिंक और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बनाती है. इसके अलावा इनका मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन भी करती है.

 

Advertisement
Advertisement