scorecardresearch
 

पहले सुस्त शुरुआत... फिर Reliance समेत इन शेयरों ने दिखाया दम, दौड़ पड़ा बाजार

Stock Market Rise: शेयर बाजार में भले ही बुधवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई हो, लेकिन दो घंटे बाद सेंसेक्स-निफ्टी तेज रफ्तार के साथ भागते हुए नजर आए. Reliance समेत कुछ बड़े शेयरों में आई तेजी से बाजार दौड़ पड़ा.

Advertisement
X
सेंसेक्स-निफ्टी ने अचानक पकड़ी तेजड रफ्तार
सेंसेक्स-निफ्टी ने अचानक पकड़ी तेजड रफ्तार

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि, दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) ग्रीन जोन में ओपन हुए, लेकिन धीमी गति से आगे बढ़ते नजर आए. लेकिन फिर दो घंटे के कारोबार में ही अचानक बाजार तेज दौड़ लगाने लगा और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स करीब 300 अंक उछल गया. शेयर मार्केट में अचानक ये तेजी रिलायंस (Reliance), महिंद्रा (Mahindra) समेत अन्य कंपनियों के शेयर चढ़ने के बाद आई. 

Advertisement

ऐसी रही थी बाजार की शुरुआत
बुधवार को शेयर मार्केट की शुरुआत पर बात करें, तो पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर ओपन हुए थे. BSE Sensex जहां अपने पिछले बंद 82,391.72 की तुलना में चढ़कर 82,473.02 पर खुला था और अचानक 82,710.41 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. तो वहीं NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 25,104.25 की तुलना में चढ़कर 25,134.15 पर कारोबार की शुरुआत की और फिर सेंसेक्स की तरह तेज रफ्तार पकड़ते हुए 25,203.95 के लेवल पर जा पहुंचा. 

1543 शेयरों में तेजी के साथ शुरुआत
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मौजूद 1543 कंपनियों के शेयर अपने पिछले बंद की तुलना में तेजी लेते हुए ग्रीन जोन में ओपन हुए थे. वहीं 720 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ रेड जोन में हुई थी. इसके अलावा 151 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई चेंज देखने को नहीं मिला था. जब मार्केट ओपन हुआ था, तो JSW Steel, Reliance, Cipla, NTPC, Tech Mahindra सबसे तेज भागने वाले शेयरों में शामिल थे. 

Advertisement

रिलायंस ने अचानक पकड़ी रफ्तार
देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) बढ़त के साथ ओपन हुआ था और फिर एकदम से ये तेज रफ्तार पकड़ने लगा. खबर लिखे जाने तक रिलायंस स्टॉक 1.70 फीसदी की उछाल के साथ 1468.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (RIL Market Cap) भी बढ़कर 19.80 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बता दें कि रिलायंस के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1608.80 रुपये है. 

इन शेयरों में भी तेजी के साथ कारोबार
न केवल रिलायंस, बल्कि कुछ अन्य शेयरों में भी आई तेजी का सपोर्ट शेयर बाजार को मिला. इनमें बीएसई लार्जकैप में शामिल Tech Mahindra Share (1.40%), M&M Share (1.10%) की तेजी लेकर ट्रेड कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर मिडकैप कैटेगरी में शामिल Oil India Share (5.12%), Crisil Share (3.73%), Hindustan Petroleum Share (3.69%) और Ajanta Pharma Share (2.50%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.

स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों पर गौर करें, तो Exicom Share (15.20%), MotiSons Share (13.44%), TTML Share (10.89%) और Ratan India Share (10.83%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement