जेट एयरवेज की फ्लाइट्स बहुत जल्द आसमान में फिर उड़ान भरती दिखेंगी. नए मालिकों के हाथ में जाने के बाद अब कंपनी तेजी से इसकी फुल सर्विस शुरू करने की तैयारियों में लगी है.
अपनी फुल सर्विस शुरू करने से पहले जेट एयरवेज 15 और 17 मई को Proving Flights उड़ानें वाली हैं. Proving Flights में इंडस्ट्री रेग्युलेटर DGCA के अधिकारी साथ होते हैं. ये फ्लाइट अधिकारियों के सामने ये दिखाने के लिए चलाई जाती है कि एयलाइंस मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है और फुल सर्विस ऑपरेट कर सकती है. इस फ्लाइट की पूरी महिला केबिन क्रू होगी. 17 मई की फ्लाइट दिल्ली से हैदराबाद के लिए होगी. ये उड़ानें कंपनी के Air Operator Certificate हासिल करने का अंतिम चरण है. किसी भी एयरलाइंस को अपनी सर्विस शुरू करने से पहले से ये सर्टिफिकेट लेना होता है.
Jet Airways ने इससे पहले 5 मई को हैदराबाद से एक टेस्ट फ्लाइट का संचालन किया था. इसका एक वीडियो उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था.
Today, May 5, our 29th birthday, Jet Airways flew again! An emotional day for all of us who have been waiting, working, and praying for this day, as well as for Jet's loyal customers who can't wait for Jet to commence operations again. pic.twitter.com/2HcSHa0bTS
— Jet Airways (@jetairways) May 5, 2022
गृह मंत्रालय ने जेट एयरवेज को सिक्योरिटी क्लीयरेंस दे दी है. आधिकारिक दस्तावेजों के हिसाब से कंपनी की फ्लाइट सर्विस कुछ ही महीनों में शुरू होने जा रही है. नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कंपनी को भेजे गए एक लेटर में कहा गया है कि उसे गृह मंत्रालय की तरफ से अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी दे दी गई है.
अप्रैल 2019 से बंद पड़ी इस एयरलाइंस को नया अवतार मिलने जा रहा है. नरेश गोयल की इस कंपनी की नई मालिक अब Jalan-Kalrock Consortium है.
ये भी पढ़ें: