scorecardresearch
 

गिरते बाजार में भी दमदार कमाई... 43% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ ये IPO, झुनझुनवाला का है बड़ा दांव!

गुरुवार को गिरते बाजार में भी Inventurus Knowledge Solutions (IKS Health) के शेयरों ने धांसू एंट्री ली और 43 फीसदी प्रीमियम के साथ इसके शेयर एनएसई पर 1,900 रुपये पर लिस्‍ट हुए.

Advertisement
X
 Inventurus Knowledge Solutions share
Inventurus Knowledge Solutions share

फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से रेट कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 1000 अंक गिरकर करोबार कर रहा है तो वहीं Nifty करीब 250 अंक टूट चुका है. इस बीच एक IPO की दमदार लिस्टिंग हुई है, जिसने निवेशकों की जबरदस्‍त कमाई कराई है. इस IPO ने 43 फीसदी प्रीमियम पर मार्केट में एंट्री ली है. 

गुरुवार को गिरते बाजार में भी Inventurus Knowledge Solutions (IKS Health)  के शेयरों ने धांसू एंट्री ली और 43 फीसदी प्रीमियम के साथ इसके शेयर एनएसई पर 1,900 रुपये पर लिस्‍ट हुए. जबकि IKS Health आईपीओ का प्राइस बैंड 1,329 रुपये था. वहीं बीएसई पर 39.65 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1,856 रुपये इस कंपनी के शेयर लिस्‍ट हुए. 

उम्‍मीद से बेहतर हुई लिस्टिंग
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS Health) की लिस्टिंग उम्मीदों से बेहतर रही है. लिस्टिंग से पहले, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस को अनऑफिशियल मार्केट में 420-425 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मिल रहा था, जिससे निवेशकों को 32 फीसदी का फायदा होने का अनुमान था. 

कब आया था आईपीओ 
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ 12 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था. मुंबई स्थित इस कंपनी ने 11 शेयरों के लॉट साइज के साथ 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में अपने शेयर पेश किए. इसने आईपीओ के जरिए कुल 2,497.92 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 1,87,95,510 इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर-फॉर-सेल था. 

Advertisement

निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
इस इश्यू को कुल मिलाकर 52.68 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिससे 72,500 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं. योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए आवंटन 80.64 गुना सब्सक्राइब हुआ. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आवंटित हिस्से को 23.25 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स और कर्मचारियों के लिए आवंटन क्रमशः 14.55 गुना और 5.20 गुना बुक किए गए. 

क्‍या करती है ये कंपनी 
2006 में स्थापित, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस स्वास्थ्य सेवा उद्यमों को प्रशासनिक काम/कार्य संभालने जैसी सेवाएं प्रदान करती है. यह डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को उनके कागजी काम और प्रशासनिक कार्यों को संभालने में मदद करता है. IKS Health सहायता, मेडिकल डॉक्‍यूमेंट मैनेज, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग और बहुत कुछ जैसी सेवाएं देता है. 

झुनझुनवाला का बड़ा दांव
इस कंपनी के प्रमोटर में रेखा झुनझुनवाला का भी नाम है. प्रमोटर्स के पास अभी इस कंपनी में 60.61 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है, जबकि इश्‍यू से पहले इस कंपनी में प्रमोटर्स के पास 69.73% हिस्‍सेदारी थी. 

निवेशकों की हुई जबरदस्‍त कमाई 
इसके एक लॉट के लिए निवेशकों को ₹14,619 का निवेश करना था. जिसको भी इस आईपीओ का एक लॉट भी मिला होगा और उसने एनएसई के तहत इसके शेयर खरीदे होंगे तो लिस्‍ट होने के बाद उसके 14,619 रुपये, 20905 रुपये हो चुके होंगे. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement