
Gold-Silver Price Today, 25 January 2022: भारतीय सर्राफा रोजाना सोने-चांदी के रेट जारी करता है. पिछले कुछ दिनों से सोने के रेट में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार यानी 25 जनवरी को भी सोना के रेट में मामूली उछाल हुआ है, जबकि चांदी के रेट एक बार फिर घट गए हैं.
पिछले कई दिनों से लगातार सस्ती होकर 999 प्योरिटी वाली चांदी 64 हज़ार से नीचे आ गई है. आज 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 569 रुपये सस्ती होकर 63853 रुपये में बिक रही है. वहीं 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमतों में 92 रुपये का मामूली उछाल आया है. इसी के साथ मंगलवार की सुबह सोने की कीमत बढ़कर 48885 रुपये हो गई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48689 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44779 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 36664 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम बढ़कर 28598 रुपये पहुंच गया है.
| शुद्धता | मंगलवार सुबह का भाव | मंगलवार शाम का भाव | |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 48885 | 48861 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 48689 | 48665 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 44779 | 44757 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 36664 | 36646 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 28598 | 28584 |
| चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 63853 | 63712 |
आज का सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)
सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. ibjarates.com के अनुसार, बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज 995 शुद्धता वाला सोना बीते दिन के मुकाबले 91 रुपये महंगा हुआ है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 85 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 69 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत सोमवार को 54 रुपये बढ़ गए हैं.

छुट्टी वाले दिन नहीं जारी होते हैं Gold-Silver के रेट्स
बता दें कि IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
कैसे होती है प्योरिटी की पहचान?
गोल्ड की प्योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्ड की प्योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.
ये भी पढ़ें -