तेलंगाना में कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर दुबई से लौटे यात्री से 2715.800 किलोग्राम सोना जब्त किया है. बरामद सोने की कीमत 1.36 करोड़ रुपये है.
सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, 21 जनवरी को दुबई से हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री बड़े ही शातिराना ढंग से अपने सामान के अंदर 2.715 किलोग्राम वजनी सोने की चेन और गोल्ड पेस्ट छिपाकर लाया था. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी तलाशी ली गई और एक करोड़ 36 लाख रुपए का गोल्ड बरामद किया गया.
Telangana: Customs sleuths detected and seized 2.715 kgs of gold chains and gold paste worth Rs 1.36 crore concealed inside the baggage by a passenger who arrived at Hyderabad airport from Dubai on January 21, as per the Customs Department pic.twitter.com/b9mufezHF9
— ANI (@ANI) January 23, 2022
अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी के दौरान मिले सोने को लेकर यात्री स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया और बिल आदि नहीं पेश कर पाया, इसलिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और सोने को जब्त कर लिया गया.
हाल ही में कोलकाता एयरपोर्ट पर सोना तस्करी की एक घटना सामने आई थी. यहां 2 लोग पैंट में सोना छिपाकर लेकर जा रहे थे. ये लोग कस्टम से बचने के लिए गोल्ड को पेस्ट बनाकर ला रहे थे. कस्टम विभाग ने जब इन लोगों की तलाशी ली तब इस बात का खुलासा हुआ. अधिकारियों को धोखा देने के लिए मेटल डिटेक्टर से बचने के लिए तस्करों ने सोने को पेस्ट फॉर्म दे रखा था. कस्टम विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. देखें VIDEO: