scorecardresearch
 

Gold-Silver Rates Today: होली के बाद सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Sona Chandi ka Bhav: होली के बाद आज (गुरुवार) सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, यानी 09 मार्च, 2023 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates (Representational Image)
Gold-Silver Rates (Representational Image)

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 09 मार्च, 2023 को सोने और चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है. सोने की कीमत 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 61 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 55121 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 61497 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 55245 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (गुरुवार) सुबह  55121 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ते हुए हैं.   

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 54900 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 50491 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 41341 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 32246 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 61497 रुपये की हो गई है.

10 ग्राम सोने के भाव में कितना आया बदलाव?

Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     55245 55121 124 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      55024 54900 124 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      50604 50491 113 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      41434 41341 93 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      32318 32246 72 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      61883 61497 386 रुपये सस्ती


मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement