scorecardresearch
 

सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल, चांदी का भी बढ़ा रेट, जानें कितना महंगा हुआ Gold-Silver

Gold-Silver Rate Today: 12 सितंबर को सोने के भाव में उछाल आया है. बाजार खुलने के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत 109841 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई तो वहीं, चांदी की कीमत में भी भारी इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं आज कितना महंगा हुआ सोना-चांदी.

Advertisement
X
ज्वैलरी के लिए उपयुक्त होता है 22 कैरेट सोना
ज्वैलरी के लिए उपयुक्त होता है 22 कैरेट सोना

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 109841 पहुंच गई है, जो बीते दिन शाम के समय 109097 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, चांदी के रेट में भी भारी उछाल देखने को मिला है.

ibjarates.com पर 12 सितंबर की सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक, 995 शुद्धता वाले यानी 23 कैरेट सोने का रेट 109401 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 916 शुद्धता वाले यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट 100614 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आइए बीते दिन शाम को बंद हुए बाजार के रेट के आधार पर जानते हैं कि आज सोना-चांदी कितने रुपये महंगा हुआ है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का रेट गुरुवार शाम का रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     109223 109097 109841  744 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      108786 108660 109401  741 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      100048 99933 100614  681 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      81917 81823 82381  558  रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      63896 63822 64257  435 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      124267 124499 127348
 2849 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर आज 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 109401 रुपये है, जो शुक्रवार शाम को 108660 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 100614 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 99933 रुपये था. इसके अलावा चांदी का भाव आज 127348 रुपये किलो है, जो गुरुवार शाम को 124499 रुपये थी. 

Advertisement

अगर आप ज्वैलरी के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो 22 कैरेट गोल्ड उपयुक्त माना जाता है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं. इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर मेकिंग चार्ज अलग से देने होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement