scorecardresearch
 

Adani Stocks: अमेरिका से आई सिर्फ एक खबर... फिर गदर मचाने लगे अडानी के शेयर, 12% तक उछले

Gautam Adani की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के शेयरों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिका से आई एक खबर के बाद Adani Ent से लेकर Adani Ports तक के शेयर रॉकेट बने नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अडानी के सभी शेयरों में सोमवार को तेज उछाल
अडानी के सभी शेयरों में सोमवार को तेज उछाल

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट में तेजी (Share Market Rise) के साथ कारोबार हो रहा है. इस बीच भारतीय अरबपति गौतम अडानी के शेयर गदर मचाते हुए नजर आ रहे हैं और Adani Enterprises से लेकर Adani Ports तक सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी है. अडानी के शेयरों में ये तेजी अमेरिका से आई एक खबर के बाद देखने को मिल रही है, जो 265 मिलियन डॉलर (करीब 2230 करोड़ रुपये) के कथित रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़ी हुई है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...  

अडानी के सभी 10 शेयरों में तेजी 
सबसे पहले बात करते हैं अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में आई जोरदार तेजी के बारे में, तो बता दें सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही Adani Shares ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी थी और खबर लिखे जाने तक दो घंटे के कारोबार के दौरान सभी 10 के 10 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. 

कंपनी का नाम शेयर में तेजी शेयर का भाव (11.30 बजे पर) मार्केट कैप
Adani Ent 6.05% 2,433.00 रुपये ₹2.80 लाख करोड़
Adani Power 8.78% 571.30 रुपये ₹2.21 लाख करोड़
Adani Green 7.30% 971.30 रुपये ₹1.54 लाख करोड़
Adani Ports 7.13% 1357.40 रुपये ₹2.94 लाख करोड़
AWL Agri 2.71% 276.20 रुपये ₹35,960 करोड़
Adani Total 12.00% 684.70 रुपये ₹72,550 करोड़
Adani Energy 5.97% 960.90 रुपये ₹1.16 लाख करोड़
ACC Ltd 1.50% 1895.00 रुपये ₹35,460 करोड़
Ambuja Share 2.60% 545.55 रुपये ₹1.35 लाख करोड़
NDTV 5.41% 124.00 रुपये ₹805.70 करोड़

क्यों रॉकेट बन गए अडानी स्टॉक्स? 
अब बताते हैं Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों में आई इस तूफानी तेजी के पीछे के कारणों के बारे में, तो बता दें कि अमेरिका से आई एक खबर के बाद Adani Stocks भागे हैं. दरअसल, अमेरिका में अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित 265 मिलियन डॉलर (लगभग ₹2,200 करोड़) के रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर Team Adani ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से बातचीत शुरू कर दी है.

Advertisement

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया हफ्तों में इस बातचीत में तेजी आई है और एक महीने के भीतर किसी नतीजे पर पहुंच सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए रिश्वत देने का कथित आरोप लगाया गया है. हालांकि, अडानी ग्रुप, न्याय विभाग और व्हाइट हाउस के प्रवक्ताओं ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. 

Adani की नेटवर्थ में उछाल 
अडानी ग्रुप की कंपनियों में तेजी का असर गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) पर भी देखने को मिल रहा है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, इसमें 624 मिलियन डॉलर (करीब 5256 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है और इसके चलते अडानी ग्रुप चेयरमैन की कुल संपत्ति बढ़कर 76.6 अरब डॉलर हो गई है. इस आंकड़े के साथ दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billionaires) की लिस्ट में अडानी अब 20वें पायदान पर आ गए हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement