scorecardresearch
 

कल शेयर बाजार मनाएगा जश्न? Exit Poll में एनडीए 400 पार... जानिए कौन से स्टॉक भागेंगे सरपट!

Lok Sabha Election के नतीजे मंगलवार को आने वाले हैं और उससे एक दिन पहले सोमवार को शेयर बाजार में जश्न देखने को मिल सकता है. एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, NDA वापसी कर रही है और ये अनुमान हकीकत बनते हैं, तो फिर बाजार में जोरदार तेजी आ सकती है.

Advertisement
X
एक्जिट पोल के अनुमानों का शेयर बाजार पर दिख सकता है असर
एक्जिट पोल के अनुमानों का शेयर बाजार पर दिख सकता है असर

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) खत्म हो चुके हैं और अब 4 जून को चुनावी नतीजे (Election Results) आने वाले हैं. जहां एक ओर पूरे देश की निहागें इन आंकड़ों पर टिकी हुई हैं, तो वहीं शेयर बाजार (Stock Market) पर भी इसका देखने को मिल सकता है. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) के जो अनुमान आए, उन्हें देखकर कल यानी सोमवार को शेयर बाजार में जश्न का माहौल रहने की उम्मीद है. तमाम एक्सपर्ट्स पहले भी इस तरह का अनुमान जाहिर कर रहे हैं कि अगर एनडीए तीसरी बार सत्ता में आती है, तो शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिलेगा. 

Exit Poll  का दिखेगा बाजार पर असर
शेयर बाजार (Share Market) में कल जश्न देखने को मिल सकता है और इसके पीछे का कारण है कि एक्जिट पोल में नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के Exit Poll में 543 सीटों में से एनडीए को 361-401 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल का असर को सोमवार को शेयर बाजार में दिखने को मिलेगा. हालांकि मंगलवार को ही मतगणना है और फिर तस्वीर साफ हो जाएगी.  

NDA की जीत-हार का कैसे होगा असर?
लोकसभा चुनाव संपन्न होने और एक्जिट पोल सामने आने से पहले ही मार्केट एनालिस्ट शेयर बाजार को लेकर पूर्वानुमान जाहिर करने लगे थे. इन पर नजर डालें तो बीते दिनों फॉरेक्‍स कंसल्‍टिंग और असेट मैंनेजमेंट फर्म IFA ग्‍लोबल के संस्‍थापक अभिषेक गोयनका ने कहा था कि अगर BJP अपनी स्थिति को और मजबूत करने में सक्षम होती है या फिर पुराने परफॉर्मेंस को दोहराती है, तो बेंचमार्क इंडेक्‍स Sensex और Nifty में 4 से 5 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट में ITI म्‍यूचुअल फंड के मुख्‍य निवेश अधिकारी राजेश भाटिया के हवाले से कहा गया कि अगर भाजपा 2019 की तुलना में ज्‍यादा मजबूत परफॉर्म करती है, तो ऐसे में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर खर्च और मैन्‍युफैक्‍चर सेक्‍टर में तेजी आएगी, जिस कारण शेयर बाजार में उछाल देखने को मिलेगा.

अगर एग्जिट पोल के अनुमान चुनावी नतीजों में तब्दील नहीं हो पाते हैं, तो फिर शेयर बाजार पर विपरीत असर देखने को मिल सकता है. FinEdge CEO और को-फाउंडर हर्ष गहलौत का कहना है कि अगर भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाती है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि निवेशक कम से कम अगले पांच वर्षों तक निवेशित रहने पर उच्च रिटर्न मिलेगा. उन्होंने कहा इस नतीजे से इक्विटी बाजार पॉजिटिव रिस्पांस देगा. लेकिन अगर किसी कारण से पोल में स्पष्ट जनादेश या किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है, तो हम तत्काल प्रभाव के रूप में दोहरे अंकों में बिकवाली देख सकते हैं.

कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार जितेंद्र गोहिल ने चेतावनी दी है कि अगर एनडीए गठबंधन अगली सरकार बनाने में विफल रहता है तो शेयर बाजार में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ सकती है और इसे पूरी तरह से ठीक होने में लंबा समय लग सकता है.

Advertisement

इन शेयरों में दिख सकती है जोरदार तेजी!
मंगलवार 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजे (Election Results) से पहले शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स (Share Market Expert) अपने अनुमान जाहिर करने के साथ ही फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट भी शेयर कर रहे हैं. स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी प्रभुदास लीलाधर सेठ के एक्सपर्ट अमनीश अग्रवाल का कहना है कि अगर देश में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार आती है, तो इंफ्रा से लेकर टेक सेक्टर तक के स्टॉक्स रॉकेट की रफ्तार से चढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के सत्ता में आने पर रेलवे, डिफेंस और पीएसयू शेयर बेहतर साबित हो सकते हैं. इस फेवरेट लिस्ट में ये शेयर शामिल हैं...

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
  • अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)
  • अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)
  • लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro)
  • सीमेंस (Siemens)
  • एबीबी (ABB)
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
  • भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics)
  • बीईएमएल (BEML)
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazgaon Dock)
  • कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyards)
  • अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech)
  • स्टर्लिंग विल्सन (Sterling Wilson)
  • वारी रिन्यूएबल (Waaree)
  • एल एंड टी (L&T)
  • प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries)

Adani के शेयरों पर पहले ही दिखने लगा असर
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के शेयरों पर चुनाव नतीजे आने के बाद बड़ा असर दिखाई दे सकता है. एक्जिट पोल वाले दिन यानी शनिवार को ही गौतम अडानी ने जोरदार छलांग लगाते हुए फिर से एशिया के सबसे अमीर का तमगा अपने नाम किया है और चुनाव नतीजों से पहले ही उनकी शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयर तूफानी तेजी के साथ भाग रहे हैं और अनुमान जताया जा रहा है कि सोमवार को Exit Poll के एनडीए के पक्ष में आए अनुमानों के असर के चलते Adani Share रॉकेट की तरह भाग सकते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी की कंपनियों के शेयर 14 फीसदी तक उछले थे. सबसे ज्यादा तेजी Adani Power Stock में आई थी और ये 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे, हालांकि बाद में 9 फीसदी की बढ़त के साथ 759.80 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा Adani Total Gas 9%,  NDTV 8%, Adani Enterprises Share 7%, Adani Ports 4%, Adani Wilmer 3%, Adani Green Energy Ltd 2%, Adani Energy Solutions Share 2%, Ambuja Cement 2% और ACC Ltd 2%  से ज्‍यादा चढ़कर बंद हुए थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement