शेयर बाजार में एक और कंपनी IPO लेकर आ रहा है, जो सदस्यता के लिए कल यानी 5 दिसंबर को ओपेन होगा. इस आईपीओ का कुल साइज 49.26 करोड़ रुपये है. टायर बनाने वाली ये कंपनी Emerald Tyre Manufacturers है. आईपीओ के तहत कंपनी 49.86 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी करेगी, जिसकी कीमत 47.37 करोड़ रुपये है. वहीं OFS के जरिए 1.89 करोड़ रुपये के 1.99 लाख शेयर जारी किए जाएंगे.
5 दिसंबर से Emerald Tyre Manufacturers IPO में रिटेल से लेकर हाई नेटवर्थ वाले निवेशक दांव लगा सकते हैं. ये आईपीओ 9 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा. इस आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट मंगलवार 10 नवंबर को किया जाएगा. NSE पर SME कंपनी का ये आईपीओ 12 दिसंबर को लिस्ट होगा.
90 से 95 रुपये प्राइस बैंड
एमराल्ड टायर निर्माता IPO के प्राइस बैंड की बात करें तो इसे ₹90 से ₹95 प्रति शेयर तय किया गया है. इसका एक लॉट साइज 1200 शेयरों का रखा गया है, जिसका मतलब है कि निवेशकों को एक लॉट में निवेश करने के साथ ही 1200 शेयर मिलेंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ के तहत ₹114,000 का निवेश करना होगा. HNI को इस आईपीओ के तहत कम से कम 2 लॉट खरीदने होंगे यानी वह 228,000 रुपये का निवेश करेगा.
GYR Capital Advisors Private Limited इस कंपनी का बूक रनिंग लीड मैनेजर है. जबकि एमराल्ड टायर आईपीओ का रजिस्ट्रार इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.
GMP क्या दे रहा संकेत?
लिस्ट होने से पहले ही ये आईपीओ निवेशकों को शानदार मुनाफे का संकेत दे रहा है. इस आईपीओ का लास्ट GMP 60 रुपये है, जो कि आईपीओ प्राइस बैंड की तुलना में 63.16% ज्यादा है. यानी इस कंपनी के शेयर का लिस्टिंग अनुमान 155 रुपये प्रति शेयर है.
क्या करती है कंपनी?
साल 2002 में स्थापित एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स टायरों की एक विस्तृत रेंज पेश करती है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई से लेकर सर्विसिंग तक की सेवाएं मुहैया कराती है. ये कंपनी अपने टायर प्रोडक्ट्स को ग्रेकस्टर (GRECKSTER) ब्रांड नाम के तहत पेश करती है. एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के प्रोडक्ट्स में सॉलिड रेसिलिएंट टायर, प्रेस बैंड, इंडस्ट्रियल पेनुमैटिक टायर और ब्यूटाइल ट्यूब और फ्लैप और व्हील रिम्स शामिल हैं. कंपनी के इन प्रोडक्ट्स को दुनिया के कई देशों में सप्लाई किया जाता है. इनमें USA, UAE, रूस समेत प्रमुख यूरोपीय देश बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड, हंगरी, पुर्तगाल, इटली, डेनमार्क, पोलैंड के अलावा UK तक शामिल हैं.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)