अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Donald Trump Vs Elon Musk) के बीच बढ़ते तनाव का असर शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. बीते कारोबारी दिन गुरुवार जब ट्रंप ने मस्क पर नए टैक्स बिल पर निशाना साधा, मस्क ने भी US President के खिलाफ मोर्चा खोल बड़ा बयान दे दिया. इस बीच टेस्ला के शेयर भरभराकर टूट गए और इसके चलते Musk को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. बीते 24 घंटे में ही एलन मस्क की संपत्ति (Elon Musk Net Worth) करीब 3 लाख करोड़ रुपये के आस-पास घट गई. खास बात ये है कि ये आंकड़ा पाकिस्तान के FY2025-26 के लिए मंजूर हुए कुल बजट (Pakistan Budget) से भी ज्यादा है.
अचानक इतनी घट गई मस्क की नेटवर्थ
डोनाल्ड ट्रंप से तकरार के बीच टेस्ला के शेयर गुरुवार को 9.53% फिसलकर बंद हुआ और ये कारोबार के दौरान 14 फीसदी तक फिसला था. इसका भाव गिरकर 300.41 डॉलर प्रति शेयर पर आ गया. इसका असर एलन मस्क की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला और ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Elon Musk Net Worth कम होकर 335 अरब डॉलर रह गई. बीते 24 घंटे में मस्क की 33.9 अरब डॉलर (करीब 2.93 लाख करोड़ रुपये) संपत्ति स्वाहा हो गई.
टेस्ला की वैल्यू में सबसे बड़ी गिरावट
Tesla Stock की कीमत गिरने से कंपनी की मार्केट वैल्यू में अब तक एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इसका मार्केट कैप 150 अरब डॉलर घट गया. इसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Tesla Market Cap) 1 ट्रिलियन डॉलर के निशान से नीचे गिर गया और दिन के अंत में 916 बिलियन डॉलर पर आ गया. बता दें कि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में से चार सेशन में शेयर में गिरावट आई है.

मस्क के अन्य बिजनेस पर भी असर!
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस विवाद के बढ़ने के चलते टेस्ला के निवेशकों में डर का माहौल है और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अरबों डॉलर घट गया है. न केवल Tesla बल्कि मस्क के दूसरे कारोबारों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि इलेक्ट्रिक कार निर्माण के साथ ही मस्क के स्पेसएक्स (SpaceX), न्यूरालिंक (Neuralink) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले Twitter) पर भी असर पड़ने की संभावना विश्लेषक जता रहे हैं.
तगड़े नुकसान के बाद भी नंबर-1 मस्क
एक ओर जहां एलन मस्क ने महज 1 दिन में 33.9 अरब डॉलर की संपत्ति गवां दी, तो वहीं इस साल 2025 में अब तक उनकी नेटवर्थ में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ये तब है जबकि ट्रंप से दोस्ती और उनकी जीत के बाद मस्क की नेटवर्थ 400 डॉलर के पार निकल गई थी, लेकिन फिर अचानक से इसमें गिरावट आने लगी. ऐसे में अब तक उन्होंने 97.9 अरब डॉलर की संपत्ति गवां दी है.
खास बात ये है कि Elon Musk ने इस साल जितनी संपत्ति खोई है, वो आंकड़ा World's Top Billionaires List में शामिल कई दिग्गज अरबपतियों की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है. इनमें भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani- 82.5 अरब डॉलर), लंबे समय तक टॉप-10 लिस्ट में शामिल रहे कार्लोस स्लिम हेलू (93.8 अरब डॉलर), फ्रैंकोइस बेट्टनकोर्ट मेयर्स (92.1 अरब डॉलर) जैसे अरबपति शामिल हैं. अरबों की दौलत गंवाने के बाद भी अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क पहले पायदान पर टिके हुए हैं.

PAK के कुल बजट से दोगुना नुकसान
बता दें कि Elon Musk को एक दिन में हुआ नुकसान पाकिस्तान के पेश होने वाले अनुमानित बजट से लगभग दोगुना है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की अध्यक्षता में पाकिस्तान की राष्ट्रीय आर्थिक परिषद (NEC) ने आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4,224 अरब पाकिस्तानी रुपये के राष्ट्रीय विकास बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है. वहीं मस्क के एक दिन के घाटे को अगर पाकिस्तानी करेंसी में कन्वर्ट करें, तो ये लगभग 9500 अरब PKR होता है.
ये हैं दुनिया के टॉप-10 अरबपति
बात करें दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (World's Top-10 Billionaires) के बारे में, तो नंबर एक पर जहां एलन मस्क का दबदबा कायम है. तो वहीं दूसरे पायदान पर 241 अरब डॉलर के साथ Mark Zuckerberg, तीसरे पर 229 अरब डॉलर के साथ Jeff Bezos, चौथे पर लैरी एलिसन (193 अरब डॉलर), पांचवें पर बिल गेट्स (176 अरब डॉलर), छठे नंबर पर स्टीव बाल्मर (162 अरब डॉलर), सातवें पर लैरी पेज (153 अरब डॉलर), आठवें पर वॉरेन बफेट (153 अरब डॉलर), नौंवे पर बर्नार्ड अर्नाल्ट (151 अरब डॉलर) और दसवें पायदान पर सर्गेई ब्रिन (144 अरब डॉलर) हैं.