देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गुरुवार को कंपनी ने बताया कि जतिन दलाल (Jatin Dalal) ने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कंपनी ने अपर्णा अय्यर (Aparna Iyer) को नया CFO बनाया है.
Wipro में इस बदलाव का असर शुक्रवार को उसके स्टॉक पर देखने मिला. विप्रो के शेयर करीब 2 फीसदी टूट गए. फिलहाल विप्रो का मार्केट कैप (Market Cap) 26.47 बिलियन डॉलर का है. इस्तीफे के बावजूद जतिन दलाल 30 नवंबर तक विप्रो में CFO के तौर पर बने रहेंगे. अपर्णा अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आइए जानते हैं, कौन हैं अपर्णा अय्यर और क्या है प्रोफाइल?
पढ़ाई में सबसे आगे
अपर्णा अय्यर करीब 20 साल से विप्रो से जुड़ी हैं. उन्होंने साल 2003 में सीनियर इंटर्नल ऑडिटर के तौर पर काम संभाला था. अगर क्वालिफिकेशन की बात करें तो अपर्णा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं. वह 2002 के CA बैच की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को जॉइन करने से पहले अय्यर ने 2001 में मुंबई के नरसी मोनजी से कॉमर्स की डिग्री हासिल की.
विप्रो में पिछले 20 साल के दौरान अपर्णा अय्यर ने कई जिम्मेदारियां निभाईं. जिसमें इंटर्नल ऑडिट, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंस प्लानिंग एंड एनालिसिस, कॉरपोरेट ट्रेजरी और इनवेस्टर रिलेशंस शामिल है. अभी तक अपर्णा विप्रो की फुलस्ट्रा इडक्लाउड ग्लोबल बिजनेस लाइन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और CFO थीं.
इंडस्ट्रीज का लंबा अनुभव
अपर्णा अय्यर के पास फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट, कैपिटल एलोकेशन, फंड जुटाना, बिजनेस स्ट्रैटेजी और कंपनी को आगे बढ़ाने का अनुभव है. अपनी नई भूमिका में वह कंपनी के सीईओ Thierry Delaporte को रिपोर्ट करेंगी और Wipro के एग्जीक्यूटिव बोर्ड को जॉइन करेंगी.
विप्रो छोड़ने वालों की लंबी लिस्ट
बीते कुछ महीनों में विप्रो में कई बड़े पदों से इस्तीफे हुए हैं. साल 2023 में अब तक विप्रो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजीव सिंह, अमेरिकाज-2 के CFO नितिन वी जगनमोहन, इंडिया हेड सत्या ईश्वरन, iDEAS के बिजनेस हेड राजन कोहली, वाइस प्रेसिडेंट गुरविंदर साहनी, अमेरिकाज 1 की सीएफओ कामिनी शाह, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक और मैन्युफैक्चरिंग व हाई-टेक बिजनेस यूनिट के हेड आशीष सक्सेना कंपनी को अलविदा कर चुके हैं.