अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में जोरदार तेजी देखने को मिली है. अडानी विल्मर के शेयर आज 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ क्लोज हुए हैं. आने वाले त्योहारी सीजन में इस FMCG कंपनी के प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी. अडानी विल्मर के शेयर आज BSE पर 5 प्रतिशत बढ़कर 770.05 रुपये पर पहुंच गया. सोमवार को अडानी विल्मर के शेयर 733.40 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के कुल 8.62 लाख शेयरों ने बीएसई पर 65.77 करोड़ रुपये के कारोबार के लिए हैंड चेंज किए.
अप्रैल में सबसे हाई था शेयर प्राइस
फर्म के मार्केट कैप ने BSE पर एक बार फिर से एक लाख रुपये के मार्क को हासिल कर लिया. आज दोपहर 2:55 बजे यह अडानी विल्मर का मार्केट कैप 1,00,081 करोड़ रुपये था. अडानी विल्मर के शेयर इस साल 28 अप्रैल को 878.35 रुपये के अपने सबसे हाई प्राइस पर पहुंचे थे. मौजूदा मार्केट प्राइस को देखते हुए शेयर में हाई प्राइस के मुकाबले 12.32 फीसदी की गिरावट आई है.
लिस्टिंग से अब तक ग्रोथ
हालांकि, फिलहाल अडानी विल्मर का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से कई गुना अधिक पर कारोबार कर रहा है. अडानी विल्मर का स्टॉक बीएसई पर अपने IPO इश्यू प्राइस से 3.91 प्रतिशत की छूट पर 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था. फर्म ने अपने शेयरों को 218 रुपये से 230 रुपये के बैंड प्राइस में पेश किया था. अगर लिस्टिंग से लेकर अब तक ग्रोथ के देखें तो अडानी विल्मर के शेयर में फिलहाल 248.43 फीसदी से अधिक के बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.
नई लिस्टेड कंपनी है अडानी विल्मर
अडानी विल्मर लिमिटेड, अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. यह खाद्य तेल, गेहूं का आटा, चावल, दाल और चीनी के बनाने के काम लगी हुई है. अडानी विल्मर लोकप्रिय ऑयल ब्रांड फॉर्च्यून की भी मालिक है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन साल के दौरान अडानी समूह की सातों लिस्टेड कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण करीब 1,120 फीसदी बढ़ा है. अडानी विल्मर ग्रुप की सबसे नई लिस्टेड कंपनी है.
कारोबार के विस्तार पर फोकस
हाल ही में अडानी विल्मर ने दिग्गज मैककॉर्मिक से पैकेज्ड फूड ब्रांड कोहिनूर को खरीदा है. इस डील में अडानी विल्मर को प्रीमियम बासमती चावल ब्रांड के अलावा चारमीनार और ट्रॉफी जैसे कई ब्रांड मिल गए. इनकी वैल्यू करीब 115 करोड़ रुपये की है. अडानी विल्मर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अंगशु मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि हम अपने कंज्यूमर प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए मुख्य खाद्य पदार्थों और वितरण कंपनियों के अधिग्रहण पर विचार कर रहे हैं.