scorecardresearch
 

310% तक रिटर्न देंगे... Adani Power, एचडीएफसी समेत ये 10 स्‍टॉक्‍स, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें!

HDFC Bank के शेयर में 4 फीसदी, Tata Motors के शेयर में 6 प्रतिशत तक की उछाल आई है. वहीं भारती एयरटेल के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (RIL Share) में 2 फीसदी की उछाल आई है. वहीं अडानी पॉवर के शेयर में भी 6 फीसदी की उछाल आई है.

Advertisement
X
इन शेयरों में शानदार तेजी का अनुमान
इन शेयरों में शानदार तेजी का अनुमान

पिछले 3 दिन के अवकाश के बाद आज यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार खुला है. इस बीच, Sensex और निफ्टी में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 1660 अंक चढ़कर 76816 पर कारोबार कर रहा है, जबकि न‍िफ्टी 505 अंक चढ़कर 23334 पर है. वहीं बैंक निफ्टी में भी 1326 अंकों की उछाल आई है. 

Advertisement

HDFC Bank के शेयर में 4 फीसदी, Tata Motors के शेयर में 6 प्रतिशत तक की उछाल आई है. वहीं भारती एयरटेल के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (RIL Share) में 2 फीसदी की उछाल आई है. वहीं अडानी पॉवर के शेयर में भी 6 फीसदी की उछाल आई है. शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्‍योंरिटीज (Ventura Securities) ने कुछ शेयरों पर टारगेट दिया है और कहा है कि इनमें 300 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ सकती है.

HDFC Bank शेयर 
वेंचुरा सिक्‍योरिटीज ने एचडीएफसी बैंक शेयर का टारगेट प्राइस 2,350 रुपये रखा है, जो संभावित 30% की तेजी दिखाता है. ब्रोकरेज ने कहा कि विलय के बाद इसका लोन डिपॉजिट रेशियो 110 फीसदी तक बढ़ गया है. इसके अलावा, वित्त वर्ष 24-वित्त वर्ष 27 ई के दौरान इस बैंक से मजबूत वित्तीय ग्रोथ की उम्‍मीद है. 

Advertisement

फिनो पेमेंट्स बैंक 
ब्रोकरेज ने इसे लेकर तगड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह शेयर 310 फीसदी तक चढ़ सकता है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 856 रुपये रखा है. अभी यह शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 249.02 रुपये पर कारोबार कर रहा है. फिनो पेमेंट्स बैंक का व्यापक मर्चेंट नेटवर्क और डिजिटल इंटरफेस अंडरबैंक्ड को महत्वपूर्ण एक्सपोजर प्रदान करता है, जिससे वित्त वर्ष 27ई तक इसके खातों की संख्या 11 मिलियन से बढ़कर 25 मिलियन हो जाएगी. वित्त वर्ष 24-वित्त वर्ष 27ई के दौरान, राजस्व, परिचालन लाभ और आय क्रमशः 28%, 38% और 34% की CAGR पर बढ़ने का अनुमान है. 
 
बजाज फाइनेंस 
Bajaj Finance के शेयर को लेकर ब्रोकरेज ने कहा है कि यह शेयर 10,205 रुपये तक जा सकता है, जो ऊपर की ओर संभावित 14% की उछाल दिखा रहा है. अभी यह शेयर 9,160.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बजाज फाइनेंस (BFL) ने पिछले एक दशक में AUM में 29% CAGR के साथ मजबूत वृद्धि का प्रदर्शन किया है. 

अडानी पावर 
Adani Power शेयर को लेकर वेंचुरा सिक्‍योरिटीज ने 806 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह ऊपर की ओर संभावित 55% की तेजी दिखा रहा है. अभी यह शेयर 543.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बिजली की बढ़ती मांग और कोयले की बेहतर उपलब्धता ने APL के औसत PLF को H1FY25 में 72% तक बढ़ा दिया है, जिससे इसके राजस्व और लाभप्रदता में मजबूती आई है. FY24 में, राजस्व और EBITDA में क्रमशः 29.9% और 81% की वृद्धि हुई. 
 
ट्रेंट का टारगेट 6,300 रुपये 
ब्रोकरेज ने टाटा के इस शेयर पर भी पॉजिटिव रुख रखा है और अनुमान है कि ऊपर की ओर संभावित 29% की तेजी आ सकती है. ट्रेंट का शेयर अभी 4,871 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एशिया में बिक्री वृद्धि और इन्वेंट्री दक्षता के मामले में अग्रणी ट्रेंट ने वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 25 तक 45% बिक्री CAGR हासिल की है. कंपनी ब्‍यूटी और इनरवियर कैटेगरी में अपने बिजनेस को फैला रही है. 

Advertisement

निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी 
ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट 694 रुपये रखा है, जो संभावित 26% की तेजी का अनुमान है. भारत की चौथी सबसे बड़ी एएमसी निप्पॉन एएमसी वित्त वर्ष 24-27 से एयूएम में 28.8% सीएजीआर के साथ मजबूत वृद्धि के लिए तैयार है, जो 9.2 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच जाएगी. अभी ये शेयर 570.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

इंद्रप्रस्थ गैस शेयर 
इस शेयर पर भी ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग दी है. जिसका टारगेट प्राइस 257 रुपये रुपये रखा गया है, जो 47% अपसाइड का अनुमान लगाता है. वित्त वर्ष 27 तक वॉल्यूम 11.4% CAGR से बढ़कर 5,310 mmscm होने की उम्मीद है. अभी यह शेयर 178.63 रुपये पर है. 

कृष्णा डायग्नोस्टिक्स 
इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,741 रुपये रखा गया है, जो संभावित 134% की तेजी दिखा रहा है. अभी यह शेयर 788.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 27 तक 27.9% सीएजीआर के साथ 1,297 करोड़ रुपये की मजबूत राजस्व वृद्धि होगी. 

PN गाडगिल ज्वैलर्स
पीएन गाडगिल ज्‍वैलर्स के शेयरों पर टारगेट 768 रुपये है, जो संभावित 45% की ग्रोथ दिखा रहा है. अभी यह शेयर 545.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सोने के आभूषणों की बिक्री 92% है. वित्त वर्ष 26 तक महाराष्ट्र में 12-15 नए स्टोर खोलने की योजना के साथ है. कंपनी को उम्‍मीद है कि वित्त वर्ष 25 तक 10,156 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व के साथ महत्वपूर्ण राजस्व और लाभ वृद्धि होगी.
 
NBCC शेयर 
एनबीसीसी इंडिया के शेयर में 10% की तेजी की संभावना है. ब्रोकरेज ने कहा कि एनबीसीसी (इंडिया), इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी है. इसके पास 1 लाख करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. 

Advertisement

(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement