scorecardresearch
 

Adani Green: अडानी का ये शेयर बना रॉकेट, 15 द‍िन में निवेशकों का पैसा ड‍बल... आज भी तूफानी तेजी!

Adani Green Stock Rise: 28 फरवरी 2023 को 439.35 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था. इस गिरावट के बाद इसने रफ्तार पकड़ी और मंगलवार 21 मार्च को कारोबार खत्म होने पर ये 5 फीसदी की उछाल के साथ 891.05 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.

Advertisement
X
अडानी ग्रीन के शेयर ने 15 दिनों में दिया 102% का रिटर्न
अडानी ग्रीन के शेयर ने 15 दिनों में दिया 102% का रिटर्न

साल 2023 की शुरुआत से ही बुरे दौर से गुजर रहे अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Stocks) ने फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. इस बीच Gautam Adani की कंपनी अडानी ग्रीन के शेयरों ने अपने निवेशकों को बुरे वक्त में भी खुश करने का काम किया है. दरअसल, कंपनी के स्टॉक्स में तेजी के चलते इसमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स का पैसा महज 15 दिनों में ही डबल हो गया. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को Adani Green के शेयरों में अपर सर्किट लगा. बुधवार को भी अपर सर्किट का सिलसिला जारी है.

एक लाख को बना दिया दो लाख
Hindenburg के भंवर से धीरे-धीरे निकल रहे गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियां भी अपने नुकसान की भरपाई करती नजर आ रही हैं. इस बीच Adani Green का शेयर अपने निवेशकों के पसीने छुटाने के बाद एक बार फिर जबरदस्त तरीके से उन्हें कमाई करा रहा है. बता दें बीते 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की अडानी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयरों में सुनामी आ गई थी. इसमें अडानी ग्रीन का शेयर तो 85 फीसदी तक गिर गया था. अब बीते 15 दिनों में इस शेयर ने एक लाख रुपये को दो लाख कर दिया है. 

अडानी ग्रीन में लो-लेवल से 102% की तेजी
Adani Green Energy के शेयर का भाव बीते 28 फरवरी 2023 को 439.35 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था. इस गिरावट के बाद इसने रफ्तार पकड़ी और मंगलवार 21 मार्च को कारोबार खत्म होने पर ये 5 फीसदी की उछाल के साथ 891.05 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ. ये लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जबकि अडानी ग्रीन के स्टॉक में अपर सर्किट लगा है. शेयर बाजार खुलने के साथ ही ये हरे रंग पर ट्रेड कर रहा था और सुबह 11 बजे के करीब इसमें अपर सर्किट लग गया. इस हिसाब से देखा जाए तो अगर किसी निवेशक ने अडानी ग्रीन के शेयरों में 28 फरवरी को 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो वह इन 15 दिनों में अब बढ़कर दो लाख रुपये हो गया होगा. इस शेयर ने 52 के लो से 102 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की र‍िकवरी दर्ज की है. 

Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 445.73 की उछाल लेते हुए 58,074.68 के स्तर पर क्लोज हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 119.10 अंक की तेजी के साथ 17,107.50 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ. इस दौरान गौतम अडानी की ज्यादातर कंपनियों (Gautam Adani Firms) के शेयरों में तेजी देखने को मिली. 

Adani के ज्यादातर शेयरों में तेजी
शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर Adani Enterprises 0.92% की तेजी के साथ 1,821.50 रुपये पर, Adani Power के स्टॉक्स 4.99% की तेजी लेकर 199.70 रुपये पर,  Adani Wilmar 1.12% चढ़कर 418.50 रुपये पर, Adani Green के शेयर 5.00% उछलकर 891.05 रुपये पर, Adani Total Gas 4.81% चढ़कर 893.90 रुपये पर, ACC Ltd 1.61% की तेजी के साथ 1,722.95 रुपये और Ambuja Cements के शेयर 1.31% की बढ़ोतरी के साथ 370.20 रुपये के लेवल पर बंद हुए. 

हालांकि, शेयर बाजार में तेजी के बीच Adani Ports के शेयर 0.19 फीसदी गिरकर 665.50 रुपये पर, New Delhi Television (NDTV) स्टॉक्स 0.45 फीसदी टूटकर 198.45 रुपये पर और Adani Transmission के शेयर 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1,004.40 रुपये के लेवल पर बंद हुए. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Advertisement
Advertisement