scorecardresearch
 

कमाल का ये IPO... झटके में ₹147,000 की हुई कमाई, स्‍टॉक मार्केट में मारी धांसू एंट्री!

एबीएस मरिन सर्विसेज आईपीओ की बोली 10 मई 2024 से शुरू थी और 15 मई 2024 को समाप्‍त हो गई. इसके शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार 16 मई को होना था. वहीं इसके शेयर एनएसई पर 21 मई यानी आज लिस्‍ट हुए हैं.

Advertisement
X
 ABS Marine Services IPO
ABS Marine Services IPO

शेयर बाजार (Stock Market) में कुछ IPO ने निवेशकों को एंट्री लेते ही मालामाल किया है. आज ऐसा ही एक IPO मार्केट में लिस्‍ट हुआ, जिसने पहले दिन ही निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया. ABS Marine Services IPO का इश्‍यू साइज 96.29 करोड़ रुपये था. इस आईपीओ के जरिए 65.5 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए थे. 

एबीएस मरिन सर्विसेज आईपीओ की बोली 10 मई 2024 से शुरू थी और 15 मई 2024 को समाप्‍त हो गई. इसके शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार 16 मई को होना था. वहीं इसके शेयर एनएसई पर 21 मई यानी आज लिस्‍ट हुए हैं. यह एक एसएमई कंपनी का आईपीओ है. इसके शेयर आज लिस्‍ट होते ही कमाल कर दिए. इस आपीओ ने लिस्‍ट‍िंग पर 100 फीसदी प्र‍ीमियम दिया है. 

आईपीओ का प्राइस बैंड 
ABS Marine Services IPO का प्राइस बैंड ₹140 से ₹147 प्रति शेयर है. इस आईपीओ का एक लॉट साइस 1000 शेयरों का रहा है. इसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को एक लॉट खरीदने के लिए कम से कम ₹147,000 निवेश करना होता. वहीं हाई नेटवर्थ वाले लोगों को इसमें 2 लॉट यानी 2000 शेयर, ₹294,000 में खरीदना था. 

झटके में ₹147,000 का प्रॉफिट 
ABS मरिन सर्विसेज का आईपीओ मंगलवार को शेयर बाजार में प्राइस बैंड से 100 फीसदी प्रीमियम ₹294 प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ. वहीं सुबह ग्रे मार्केट में इसकी लिस्टिंग ₹262 पर उम्‍मीद की जा रही थी. ऐसे में जिस भी रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ के शेयर अलॉट हुए, उसकी कमाई लिस्‍ट होते ही दोगुना हो गई. यानी ₹147,000 का प्रॉफिट और ₹147,000 का निवेश, जो कुल 2,94000 रुपये हो गया होगा. 

Advertisement

निवेशकों का मिला जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
ABS मरिन सर्विसेज आईपीओ को कुल 144.44 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है. पब्लिक इश्‍यू आईपीओ में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने 110.24  गुना सब्‍सक्राइबर्स किया था. इसके अलावा QIB ने 109.30 गुना और NII कैटेगरी में  270.94 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था.   

(नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement