scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

बर्गर किंग IPO में पैसे लगाने के लिए होड़, आपके पास है आज आखिरी मौका

बर्गर किंग का आईपीओ 9.4 गुना सब्सक्राइब
  • 1/8

बर्गर किंग के IPO को शुरुआती दो दिनों में निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. दूसरे दिन 3 दिसंबर तक बर्गर किंग का आईपीओ 9.4 गुना सब्सक्राइब हो गया. रिटेल निवेशक तो इस आईपीओ में पैसे लगाने के लिए उमड़ पड़े हैं. दूसरे दिन तक रिटेल सेगमेंट में बंपर 37.8 गुना आईपीओ सब्सक्राइब हुआ. 

4 दिसंबर तक अप्लाई का मौका
  • 2/8

दरअसल, तमाम ब्रोकरेज हाउस ने इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी है. अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाने चाहते हैं तो आपके पास बस अब एक दिन का मौका है. आप 4 दिसंबर को इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के भाव में 32 से 33 रुपये का उछाल रहा.  

IPO के जरिए 810 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
  • 3/8

बर्गर किंग अपने IPO के जरिए 810 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. बर्गर किंग के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर है. बर्गर किंग के IPO का लॉट साइज 250 शेयरों का है. निवेशकों को कम से कम एक लॉट शेयर के लिए अप्लाई करना होगा. 

Advertisement
शेयरों का आवंटन 9 दिसंबर को होगा
  • 4/8

एक लॉट के लिए निवेशकों को करीब 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे. जानकारी के मुताबिक शेयरों का आवंटन 9 दिसंबर को होगा और कंपनी 14 दिसंबर को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगी. निवेशकों को कम से कम एक लॉट शेयर खरीदना होगा.
 

10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशक के लिए
  • 5/8

कंपनी ने IPO का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशक के लिए अलग रखा है. वहीं 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रहेगा. जबकि बाकी का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के पास जाएगा. बर्गर किंग के IPO में 450 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. जबकि प्रमोटर की कंपनी QSR Asia प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी.

नए रेस्टोरेंट खोलने पर कंपनी का फोकस
  • 6/8

बर्गर किंग अपने इश्यू के जरिए 810 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल नए रेस्टोरेंट खोलने और कर्ज के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए करेगी. गौरतलब है कि कंपनी के पास फिलहाल देश के 17 राज्यों और 57 शहरों में 268 रेस्टोरेंट हैं, इनमें से 8 फ्रेंचाइजी हैं जो एयरपोर्ट्स पर हैं और बाकी कंपनीओन्ड हैं.

एंकर इंवेस्टर्स के बारे में
  • 7/8

कंपनी ने IPO से पहले पब्लिक मार्केट इनवेस्टर अमांसा इनवेस्टमेंट्स से 92 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अमांसा को कंपनी ने 58.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किया था. इस बिक्री के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सीएलएसए इंडिया, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल्स लीड मैनेजर हैं.

साल 2020 आईपीओ बाजार के लिए बेहद शानदार
  • 8/8

साल 2020 आईपीओ बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. लगभग सभी आईपीओ ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. साल के आखिरी महीने में भी कई IPO लॉन्च होने वाले हैं. इस कड़ी में 2 दिसंबर को बर्गर किंग का IPO का खुला है, आप अपने वित्तीय सलाहकार की मदद से इस आईपीओ में निवेश का फैसला ले सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement