बिहार का सियासी पारा अब चढ़ चुका है. दही चूड़े पर सियासी खेल का इंतजार खत्म हुआ तो अब नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश कुमार थके हुए हैं. वो अब रिटायर्ड हो गए हैं. बिहार में ऐसा कोई है, जो नीतीश को पलटू राम नहीं कहता है.