विधानसभा चुनावों की घोषणा से कुछ घंटे पहले बिहार को एक बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का शुभारंभ किया. इस मेट्रो की शुरुआत पाटली बस डिपो से हुई है. फिलहाल, लोग तीन स्टेशनों - आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतना स्टेशन के लिए सफर कर सकेंगे. आज जिस मेट्रो रूट का उद्घाटन किया गया, उसकी लंबाई लगभग 4.3 किलोमीटर है.