पटना मेट्रो (Patna Metro) बिहार की राजधानी पटना में परिवहन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह परियोजना राज्य सरकार, केंद्र सरकार और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के सहयोग से ₹13,365 करोड़ की लागत से विकसित की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 6 अक्टूबर 2025 को पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन के साथ ही 7 अक्टूबर से आम जनता के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध हो गई.
पटना मेट्रो दो मुख्य कॉरिडोर में विभाजित किया गया है- पहला लाल रेखा (Red Line) जिसकी लंबाई 16.86 किमी है. यह दानापुर छावनी से लेकर कुम्हरार तक चेलेगी. यह कुल 14, जिनमें से 8 ऊंचे और 6 भूमिगत स्टेशनों को कवर करेगी. इस रूट पर प्रमुख स्टेशनों में दानापुर छावनी, सगुना मोर, आरपीएस मोर, पटलिपुर, रुकनपुरा, राजा बाजार, पटना चिड़ियाघर, विद्युत भवन, पटना जंक्शन, मिथापुर, रामकृष्ण नगर, जगनपुर और खेमेंचक शामिल है.
दूसरा नीली रेखा (Blue Line), जिसकी लंबाई 14.05 किमी है. यह पटना जंक्शन से लेकर नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) तक चलेगी. यह कुल 12, जिनमें से 5 ऊंचे और 7 भूमिगत स्टेशनों से गुजरेगी हैं. इस रूच पर प्रमुख स्टेशनों में पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइन-उल-हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, माला ही पाकड़ी, खेमेंचक, भूतनाथ, जीरो माइल और नया ISBT शामिल है.
पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया ₹15 (एक स्टेशन के लिए) और अधिकतम किराया ₹30 (कुल यात्रा के लिए) तय किया गया है. यह प्रति दिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक सेवा देगी.
विधानसभा चुनावों की घोषणा से कुछ घंटे पहले बिहार को एक बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का शुभारंभ किया. इस मेट्रो की शुरुआत पाटली बस डिपो से हुई है. फिलहाल, लोग तीन स्टेशनों - आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतना स्टेशन के लिए सफर कर सकेंगे. आज जिस मेट्रो रूट का उद्घाटन किया गया, उसकी लंबाई लगभग 4.3 किलोमीटर है.
विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घाटन कर दिया है. उद्घाटन के बाद उन्होंने भूतनाथ स्टेशन तक मेट्रो से सफर किया. इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री और स्पीकर भी मौजूद थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट पटना मेट्रो अब ट्रैक पर दौड़ लगाने के लिए तैयार है. पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 और अधिकतम किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है. जानिए पटना मेट्रो में क्या है खास?