बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक चल रही है. जेडीयू और बीजेपी के शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल हैं. संजय कुमार झा और ललन सिंह पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं और आज केंद्रीय नेताओं से बात करेंगे. दोनों पार्टियां स्पीकर पद की दावेदारी कर रही हैं. प्रदेश बीजेपी ने इस मसले पर देर रात चर्चा की. चिराग मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से बात करने का जिम्मा बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान को दिया गया है.