जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आगामी पदयात्रा पर कहा, "यह अच्छी बात है कि कम से कम कांग्रेस जगी तो सही. बिहार के बच्चे रोज़गार न मिलने पर पलायन कर रहे हैं उसके लिए तो पदयात्रा नहीं की, अब वे SIR के लिए पदयात्रा कर रहे हैं, तो करने दीजिए.