बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में तय कर दी गई है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी. नीतीश कुमार की कैबिनेट ने आज सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे बैठक की, जिसमें नीतीश कुमार राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद जेडीयू और बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठकें होंगी, जहाँ नए नेता का चुनाव किया जाएगा.