बिहार के दरभंगा और सीतामढ़ी में बाढ़ की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है. कोसी और बागमती नदियों के तटबंध टूटने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. 16 जिलों में बाढ़ से प्रभावित 269 ग्राम पंचायतों में लगभग 9.90 लाख लोग पीड़ित हैं. गंडक, कोसी, बागमती और महानंदा जैसी नदियों में आयी बाढ़ के कारण लोगों के जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है.