बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होनी है. इसके बाद चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा करेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के भी पटना आने की उम्मीद है. आयोग चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा. जानकारी के अनुसार, दशहरा के बाद यानी 2 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है.