scorecardresearch
 

बिहार: राहुल गांधी के जाते ही दशरथ मांझी के घर के बाहर बने VIP बाथरूम के पुर्जे-पुर्जे खोल ले गए अधिकारी

बिहार के गयाजी में राहुल गांधी की यात्रा से पहले VIP बाथरूम बनाया गया, लेकिन उनके जाते ही अधिकारियों ने उसका पुर्जा-पुर्जा खोलकर हटा लिया. दशरथ मांझी के परिवार ने खुलासा किया कि सालों से उनके पास कोई शौचालय नहीं है. राहुल गांधी का यह दौरा खासकर दलित समुदाय से जुड़े मतदाताओं को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
बाथरूम का पुर्जा-पुर्जा खोल ले गए अधिकारी
बाथरूम का पुर्जा-पुर्जा खोल ले गए अधिकारी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर गयाजी पहुंचे थे जहां उन्हें माउंटेन मैन के नाम से चर्चित दशरथ मांझी के घर जाना था. इसके लिए बिहार सरकार ने दो घंटे में दशरथ मांझी के घर के ठीक बाहर VIP बाथरूम आज सुबह बनाकर तैयार कर दिया. 

बाथरूम का पुर्जा-पुर्जा खोल ले गए अधिकारी

हालांकि राहुल गांधी के वहां से जाते ही पूरा बाथरूम का पुर्जा-पुर्जा खोल लिया गया और उसे कर्मचारी वहां से लेकर चलते बने. दूसरी तरफ दशरथ मांझी के परिवार वालों का कहना है कि उनके पास आज के दिन में सरकार के द्वारा दिया गया कोई भी शौचालय नहीं है.

दशरथ मांझी की पोती अंशु कुमारी ने कहा कि 2015 में सरकार की तरफ से एक शौचालय बना कर दिया गया था लेकिन बाद में उस शौचालय को तोड़कर उस पर रोड बना दिया गया और पिछले 10 सालों से उनके पास कोई भी शौचालय नहीं है. 

मांझी के परिवार ने राहुल गांधी से मांगा चुनाव का टिकट

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी गयाजी के प्रसिद्ध गहलौर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 'माउंटेन मैन' के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की.यह दौरा खासकर दलित समुदाय से जुड़े मतदाताओं को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

गहलौर में राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी से बातचीत की. इस दौरान भागीरथ ने राहुल गांधी के सामने दो प्रमुख मांगें रखीं. पहली मांग थी कि उनके कच्चे मिट्टी के घर को पक्का घर में बदलने की व्यवस्था की जाए. दूसरी मांग में उन्होंने अपनी बेटी अंशु कुमारी को आगामी चुनाव में बोधगया विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी का टिकट दिए जाने की बात रखी.

राहुल गांधी ने उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से लेगी. इस मुलाकात को कांग्रेस द्वारा दलित वर्ग के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की एक अहम कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement