scorecardresearch
 

छह महिलाएं, चार बैग और स्मगलिंग... यूपी से पटना ला रही थीं शराब की खेप, रंगे हाथ पकड़ी गईं

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया नए-नए रास्ते खोजकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. हाल ही में पटना के खगौल इलाके में पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया, जो उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बिहार पहुंची थीं. पुलिस ने इनके पास से चार बैगों में 37 लीटर विदेशी शराब बरामद की है, जिसे राजधानी पटना में सप्लाई करने की योजना थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं.

बिहार में शराबबंदी के चलते माफियाओं ने नए तरीके से काम करना शुरू किया है. इस बार उन्होंने महिलाओं को तस्करी के धंधे में उतारा है, ताकि पुलिस को उन पर शक न हो. शराब की तस्करी में अब महिलाओं को शामिल किया जा रहा है. ऐसा ही मामला पटना में सामने आया है. खगौल पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए छह महिलाओं को अरेस्ट किया है, जो यूपी से शराब की खेप लेकर पटना आ रही थीं. 

दरअसल, पटना पुलिस को कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश से रेल मार्ग के जरिए महिलाओं द्वारा शराब की तस्करी हो रही है. इस सूचना पर खगौल पुलिस ने कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान लोको कॉलोनी के लोको गेट के पास से पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया. इनके पास से चार बैगों में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से लाया जा रहा था और पटना में बेचा जाना था.

यह भी पढ़ें: ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर हो रही थी शराब की तस्करी... आबकारी टीम को ट्रक में मिली डेढ़ करोड़ की बोतलें

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिलाओं की पहचान सुशीला देवी, पिंकी देवी, उर्मिला देवी, पूजा कुमारी और ममता देवी के रूप में हुई है. ये सभी महिलाएं पहले भी कई बार अलग-अलग राज्यों से शराब लाकर पटना के विभिन्न क्षेत्रों में बेच चुकी हैं. महिलाओं ने पूछताछ में कबूल किया कि वे नियमित रूप से उत्तर प्रदेश से शराब लाकर पटना में सप्लाई करती थीं.

Advertisement

खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रही हैं. इस आधार पर लोको कॉलोनी में छापेमारी की गई और लोको गेट के पास से 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद सभी महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

गिरफ्तार महिलाओं के पास से 37 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसे चार बैगों में छिपाकर रखा गया था. पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, ताकि इस गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके.

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. माफियाओं द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. महिलाओं का उपयोग इस धंधे में करना तस्करों की नई रणनीति है, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सूचनाओं के आधार पर ऐसी तस्करी पर नकेल कसी जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement