बिहार में अगले साल यानि 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव नतीजों से उत्साहित विपक्षी महागठबंधन की अगुवाई कर रही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पार्टी विधायकों-सांसदों और नेताओं की मेगा मीटिंग बुला ली है तो वहीं तेजस्वी यादव पिछला प्रयोग दोहराने की कोशिश में इस बार भी बिहार की यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं. आरजेडी ने 2025 चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने की रणनीति पर अभी से ही काम शुरू कर दिया है.
लालू की मेगा मीटिंग
लालू यादव की ओर से बुलाई गई मीटिंग में आरजेडी के सभी सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को बुलाया गया है. बैठक में तेजस्वी यादव के साथ ही पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग का एजेंडा बिहार चुनाव के साथ ही तेजस्वी यादव की आगामी आभार यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करना बताया जा रहा है.
10 सितंबर से तेजस्वी की यात्रा
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 10 सितंबर से आभार यात्रा पर निकलने वाले हैं. तेजस्वी यादव की यह यात्रा 17 सितंबर तक चलनी है. तेजस्वी इस दौरान उत्तर बिहार की राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के साथ ही दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जाएंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव हर जिले में दो दिन रहेंगे और आरजेडी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों से संवाद करेंगे. आभार यात्रा के दौरान तेजस्वी की जनसभा का कोई कार्यक्रम नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'जातिगत जनगणना से कौन इनकार कर सकता है, संविधान बदलना चाहती है बीजेपी', बोले तेजस्वी
कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने की रणनीति
पिछले बिहार चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन उसकी अगुवाई वाला महागठबंधन बहुमत से चूक गया था. आरजेडी इस बार चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और इसीलिए पार्टी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. तेजस्वी सूबे के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचने का ऐलान कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, जानें दोनों के बीच क्या हुई बातचीत
तेजस्वी यादव ने अभी पिछले ही महीने पार्टी के सभी 17 प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नीतीश कुमार की सरकार में आरजेडी के शामिल रहते सरकारी नौकरियों और अन्य उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाने के लिए कहा था. अब लालू यादव की मेगा मीटिंग, तेजस्वी की यात्रा भी कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने की रणनीति का ही हिस्सा हैं.