scorecardresearch
 

'वर्ल्ड बैंक का 14000 करोड़ महिलाओं को किया गया ट्रांसफर...', PK की पार्टी जनसुराज का बड़ा दावा

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने आरोप लगाया कि वर्ल्ड बैंक के 14,000 करोड़ रुपये के विकास फंड को चुनाव से पहले महिलाओं में 10,000 रुपये कैश ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया गया. पार्टी ने इसे चुनावी प्रभाव को बदलने की "अनैतिक कोशिश" बताया और जांच की मांग की. NDA ने 2025 चुनाव में 202 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया.

Advertisement
X
बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. (Photo: PTI)
बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. (Photo: PTI)

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार की राजनीति में नया भूचाल ला दिया है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि वर्ल्ड बैंक से मिले लगभग 14,000 करोड़ रुपये के विकास फंड को चुनाव से ऐन पहले महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये की नकद सहायता देने के लिए इस्तेमाल किया गया, जिससे चुनावी माहौल को प्रभावित किया गया.

ये राशि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.25 करोड़ महिलाओं को भेजी गई थी. इस कदम को कई राजनीतिक विश्लेषकों ने NDA की ऐतिहासिक जीत की वजहों में से एक बताया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज... नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, गांधी मैदान आम लोगों के लिए बंद

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, "इस चुनाव का परिणाम खरीदा गया है. 21 जून से लेकर मतदान तक करीब 40,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए. मैंने जाना है कि वर्ल्ड बैंक से मिले फंड का इस्तेमाल कैश ट्रांसफर के लिए किया गया." उन्होंने कहा कि बिहार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि वह इतनी बड़ी राशि की भरपाई करने में सक्षम नहीं है.

महिलाओं को कैश ट्रांसफर करने में किया गया इस्तेमाल

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता पवन वर्मा ने दावा किया कि वर्ल्ड बैंक के 21,000 करोड़ रुपये में से 14,000 करोड़ रुपये महिलाओं को दिए गए कैश ट्रांसफर में लगाए गए. उन्होंने कहा, "अगर यह सच है, तो यह नैतिक रूप से गलत है. सरकार चाहें तो फंड डायवर्ट कर सकती है और बाद में स्पष्टीकरण दे देगी लेकिन इसका सीधा असर मतदाताओं पर पड़ा."

यह भी पढ़ें: 'अगर फ्री एंड फेयर वोटिंग होती तो...', बिहार चुनाव नतीजों पर मायावती ने लगाए गंभीर आरोप, कार्यकर्ताओं के हौसले को सराहा

बिहार पर 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज

पार्टी के अनुसार, बिहार का सार्वजनिक ऋण 4.06 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और रोजाना 63 करोड़ ब्याज देना पड़ता है. ऐसे में कोषागार खाली है." प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी. पार्टी ने 238 सीटों पर प्रत्याशी उतारे लेकिन एक भी सीट नहीं जीत सकी. यह पार्टी के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement