बिहार में छपरा जंक्शन RPF की टीम ने स्टेशन, प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में यात्रियों के साथ प्रैंक करके वीडियो बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक सगे भाई हैं. इन दोनों के पास से प्रैंक वीडियो बनाने के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन, असली दिखने वाला प्लास्टिक का सांप, अगरबत्ती का डिब्बा, शैंपू का पाउच बरामद हुआ है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले बंटी सोनी और पंकज सोनी के रूप में हुई है. ये दोनों कभी प्रैंक वीडियो बनाने के दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे किसी व्यक्ति के बोतल का पानी लेकर पी लेते थे और पानी पीने के बाद बेहोश होने का नाटक करते थे.
इसके बाद दूसरा भाई आकर उस यात्री से सवाल करने लगता था कि तुमने उसको पानी पिलाया, जिससे वो बेहोश हो गया. इस दौरान यात्री के मनोभावों का वीडियो शूट करके अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर डालते थे.
यह भी पढ़ें: प्रैंक वीडियो शूट, अपहरण की कोशिश और पुलिस की एंट्री... मजाक के चक्कर में यूं पहुंच गए हवालात
एक प्रैंक में ट्रेन के इंतजार में बैठी लड़कियों के पैर पर लड्डू चढ़ाकर अगरबत्ती दिखाकर जय बोलते थे. एक वीडियो में एक व्यक्ति से पूछते हैं कि उसकी उम्र कितनी है, कोई नशा तो नहीं करता है. इसके बाद किसी को फोन से कहते कि एक आदमी मिल गया है, उसकी किडनी काम आ सकती है. मैं उसे इंजेक्शन लगाने जा रहा हूं. इसी तरह के कई अलग-अलग तरह के प्रैंक वीडियो बनाकर ये अपने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज पाते थे.
RPF इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों युवकों को छपरा जंक्शन परिसर में वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया है. उनके पास से माचिस, लड्डू, अगरबत्ती, नकली सांप, शैंपू का पाउच बरामद किया गया है. दोनों सगे भाई बंटी सोनी और पंकज सोनी 3 महीने से छपरा जंक्शन और इसके परिसर में प्रैंक वीडियो बना रहे थे.
दोनों युवक अपने वीडियो में सीधे-साधे यात्रियों और बुजुर्गों को तंग करते थे. इसी आरोप में इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और सोनपुर रेल मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया है. इस तरह के वीडियो से यात्रियों को परेशान होती है. रेलवे परिसर में पूरी तरह से इस तरह का वीडियो बनाना वर्जित है. इनकी आईडी पर ज्यादातर वीडियो स्टेशन परिसर के ही है. कुछ वीडियो शहर के हैं.