scorecardresearch
 

बिहार में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, बदमाशों ने पेट्रोलकर्मी को मारी गोली

सीतामढ़ी में एक पेट्रोल पंप स्टाफ को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर 10 लाख रुपये लूट लिए. नोजल कर्मी सुधीर राय दो दिनों की रकम करीब 10 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों उसे गोली मारकर रुपये लूट लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
गोली मारकर युवक से लूटे 10 लाख रुपये
गोली मारकर युवक से लूटे 10 लाख रुपये

बिहार के सीतामढ़ी में एक पेट्रोल पंप स्टाफ को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर 10 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर पुल के पास की है. यहां दिनदहाड़े हथियारों लैस अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि लूट का विरोध करने पर उसे गोली भी मार दी गई है. 

घटना के बाद आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घायल युवक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के सुधीर राय के रूप में हुई है. बदमाशों ने लूट के दौरान पैर में गोली मारी. 

Patna: स्कूल संचालक के घर में डकैती, 5 लाख कैश, 15 भर सोना लूटकर फरार हुए बदमाश, दो को भीड़ ने पीटा

पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर लूटे 10 लाख रुपये

घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर रतन लाल राय ने बताया कि बनसपट्टी स्थित रामचंद्र पेट्रोलियम का नोजल कर्मी सुधीर राय दो दिनों की रकम करीब 10 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement