बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, पटना में शाम ढलते ही 6 बदमाश एक निजी स्कूल संचालक मनोज कुमार के घर में घुसे उन्हें बंधक बनाया और 5 लाख कैश के साथ 15 भर सोना लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई पीड़ित के अलावा परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था. पत्नी और बेटा सब्जी खरीदने घर से बाहर गए हुए थे. यह घटना रामकृष्णानगर थाना इलाके में हुई.
पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने पहले उसे बेरहमी से पीटा फिर बंधक बनाया और लूटपाट करने लगे. इस बीच पीड़ित का बेटा घर आया तो बदमाशों को देख शोर मचाने लगा. भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़ा और बेरहमी से पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया, चार बदमाश भागने में सफल रहे. एएसपी स्वीटी शेखावत का कहना है कि बदमाशों की संख्या दो थी, जबकि पीड़ित स्कूल संचालक बदमाशों की संख्या 6 बता रहा है.
गोल्ड लोन बैंक में डकैती... कस्टमर बनकर पहुंचे 6 बदमाश, लूट लिया 5 किलो सोना
स्कूल संचालक को बंधक बनाकर लूटपाट
मनोज कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि घर में 6 हथियार बंद बदमाश घुसे थे. बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाया घर की अलमीरी को तोड़कर लूटपाट की. गुरुवार शाम जिस समय अपराधी लूटपाट कर रहे थे वह घर पर अकेले थे. मनोज कुमार की पत्नी और बेटे घर से बाहर गए हुए थे. थाना प्रभारी बदमाशों की संख्या दो बता रहे हैं.
भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
पुलिस दोनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए NMCH भर्ती किया है. बदमाशों की पहचना सोनू कुमार और दीपक कुमार के तौर पर हुई है. दीपक की हालत ज्यादा खराब है और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. मौके से पुलिस को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूम मिला है. फरार अपराधियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.